आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप पुराने एसी को सोलर एसी में बदल बिजली बिल बचा सकते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको यह काम करने होंगे तभी आप सस्ते में ठंडी हवाओं का मजा लूट सकते हैं। आइए, जानते हैं…
कैसे बदलें अपने पुराने AC को नए सोलर AC में
सोलर पावर से एसी चलाने के लिए आपको सबसे पहले घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना होगा। साथ में आपको मोसेटा लिथियम इनवर्टर भी लगवाना होगा। इस सेटअप के जरिए आप पुराने एयर कंडीशनर को सोलर एसी में कन्वर्ट कर सकते हैं। कई बार पुराने एसी इतने सक्षम नहीं होते तो आपको देखना होगा कि AC यूनिट इनवर्टर के साथ कंपैटिबल हैं या नहीं।
पुराने AC को सोलर AC में बदलने के फायदे और नुकसान जानें
फायदे: आप सभी को पता होगा कि सोलर AC अन्य एसी की तुलना कम बिजली खपत करते हैं। इससे बिजली बिल की बचत होती है। इतना ही नहीं ये पॉल्यूशन को भी कम करती है और वातावरण को सुरक्षित रखती है। सोलर AC में आपका मेंटेनेंस भी कम लगता है।
नुकसान: सोलर AC किट्स और उसके इंस्टॉलेशन का खर्चा एक आम AC की तुलना में ज्यादा होता है। ऐसे में इस AC को लगाने के लिए आपको अधिक पैसों की जरूरत पड़ेगी।
अगर आपकी छत पर सूरज की रोशनी कम आती है या नहीं भी आती है तब आपको बैटरी की जरूरत पड़ेगी। अगर आप पुराने एसी को सोलर एसी में बदलना चाहते हैं तो आप मोसेटा की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं, जहां आपको फाइनेंस का ऑप्शन भी मिल जाएगा।