Tecno Pova 6 Neo : 11 सितंबर को लॉन्च होगा ऐसा 5G फोन, फीचर्स देख उड़ जायेंगे आपके होश

कंपनी पहले ही बता चुकी है कि फोन में ढेर सारे AI फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी का यह भी दावा है कि यह सेगमेंट का पहला 5G फोन होगा, जो 108 मेगापिक्सेल AI कैमरे के साथ आएगा। लॉन्च से पहले ही फोन की माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो चुकी है, जो इसके खास फीचर्स के बारे में बताती है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन में क्या होगा खास…

मिलेंगे ढेर सारे AI फीचर्स

माइक्रोसाइट के अनुसार, फोन AI सूट के साथ आएगा, जिसमें AIGC पोर्ट्रेट, AI कटआउट, AI मैजिक इरेजर, AI आर्टबोर्ड, AI वॉलपेपर और आस्क AI शामिल हैं। यह भी कहा जा रहा है कि फोन अमेजन स्पेशल होगा, जिससे हिंट मिलता है कि इसे एक्सक्लूसिवली अमेजन पर ही बेचा जाएगा।

माइक्रोसाइट पर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह सेगमेट का पहला 5G फोन होगा, जो 108MP एआई कैमरे के साथ आएगा। हालांकि इसके अलावा, माइक्रोसाइट पर फोन के किसी भी फीचर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

इतनी है ग्लोबल वेरिएंट की कीमत

हालांकि, फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके बेसिक स्पेक्स सामने आ चुके हैं। हालांकि, भारतीय वेरिएंट में स्पेसिफिकेशन अलग होंगे। फोन नाइजीरियाई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी लिस्टेड है, जहां इसकी कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 255,360 NGN यानी करीब 13,500 रुपये है।

ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले मिलेगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन मीडियाटेक हीलियो G99 अल्टीमेट प्रोसेसर के लैस होगा, जो इंफिनिक्स नोट 40 प्रो को भी पावर देता है। ग्लोबल मार्केट में फोन को दो वेरिएंट – 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है।

फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इसमें 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। कहा जा रहा है कि फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी। ग्लोबली इसे सिल्वर, ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल 4G VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, एनएफसी, डोल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.