iPhone 14 Plus पर मची लूट! ₹29000 कम में मिल रहा 128GB मॉडल

iPhone 14 Plus : यह उन लोगों के लिए बेस्ट डील हो सकती है, जो आईफोन लेना चाहते हैं लेकिन महंगा होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं। यह पैसा वसूल डील से यह आईफोन मॉडल अब कई लोगों के बजट में आ गया है। इतना ही नहीं, बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर आप इसे और कम कीमत में खरीद सकते हैं और हजारों रुपये की एक्स्ट्रा वचत कर सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां सस्ता मिल रहा है आईफोन 14 प्लस….

सेल में फ्लैट 24000 रुपये सस्ता मिल रहा 128GB मॉडल

बता दें कि लॉन्च के समय iPhone 14 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये थी लेकिन आईफोन 15 के आने के बाद ऐप्पल ने इसकी कीमत मे 10 हजार रुपये की कटौती कर दी थी, जिसके बाद इसकी कीमत 79,900 रुपये हो गई थी। लेकिन अब यह ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेहद कम कीमत में मिल रहा है।

दरअसल, Flipkart पर चल रही Big Bachat Days Sale में iPhone 14 Plus का 128GB स्टोरेज वेरिएंट मात्र 55,999 रुपये में मिल रहा है यानी अपनी ओरिजनल प्राइस से पूरे 23,901 रुपये कम में। फोन के सभी कलर वेरिएंट इसी कीमत में मिल रहे हैं। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

बैंक ऑफर में 5000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट

वैसे तो फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है। HDFC Bank Credit Card EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदी कर आप 5000 रुपये का डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। (नोट- इस बैंक ऑफर के लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन वैल्यू 50,000 रुपये और ईएमआई की अवधि 24 महीने होना चाहिए।)

मान लीजिए, अगर आप बैंक और एक्सचेंज दोनों ही ऑफर का पूरा लाभ लेने में कायमाब हो जाते हैं, तो iPhone 14 Plus का 128GB की प्रभावी कीमत मात्र 50,999 रुपये रह जाएगी। यानी आप इसे ओरिजनल प्राइस से पूरे 28,901 रुपये कम में अपना बना सकते हैं। इससे पहले की सेल और ऑफर खत्म हो जाए, तुरंत इस डील का फायदा उठा लीजिए। आपको जानकारी हैरानी होगी कि सेल में iPhone 14 128GB स्टोरेज वेरिएंट 58,999 रुपये में मिल रहा है यानी बड़े डिस्प्ले वाला प्लस मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

iPhone 14 Plus की खासियत

बता दें कि आईफोन 14 और 14 प्लस में दोनों दिखने में हूबहू एक जैसे हैं, अंतर केवल स्क्रीन साइज और बैटरी का है। iPhone 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। 14 में 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि प्लस मॉडल में 26 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। दोनों ही मॉडल IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है और दोनों में ही OLED डिस्प्ले पैनल मिलता है। दोनों ही फोन A15 बायोनिक चिपसेट, 15W वायरलेस चार्जिंग, डुअल रियर कैमरा (12MP+12MP) और सेल्फी के लिए 12MP कैमरे के साथ आते हैं।

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा मॉडल खरीदना चाहते हैं। अगर आप 6.7 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ कंफर्टेबल हैं तो बेशक Plus मॉडल आपके लिए परफेक्ट है। अगर आप कॉम्पैक्ट मॉडल चाहते हैं तो वैनिला मॉडल पर जा सकते हैं। हो सकता है कि आने वाले समय में iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के बाद इनकी कीमतों में और बड़ी कटौती देखने को मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.