ऐसे में अगर आप भी 5G फोन खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन कम बजट की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो ये खबर पढ़ कर आप खुश हो जाएंगे। क्योंकि यहां आपको एक ऐसे 5G के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है।
10 हजार से कम का 5G स्मार्टफोन
यहां हम बात कर रहे हैं Itel P55 5G फोन की। Itel P55 5G को कंपनी ने तीन वैरिएंट में लॉन्च किया हुआ है। Itel P55 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,699 रुपये है।
लेकिन अभी इस फोन को फ्लिपकार्ट पर और भी सस्ते में बेचा जा रहा है। फोन के सबसे सस्ते 4GB रैम वाले वैरिएंट को आप 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथी ही Flipkart Axis Bank Card से फोन को खरीदने पर आपको 5% का कैशबैक भी मिल जाएगा। आइए जानते हैं फोन के फीचर के बारे में:
Itel P55 5G फोन के फीचर्स
इस 5G फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC दिया गया है।
Itel P55 5G फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का और दूसरा AI सेंसर है। इसके साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Itel P55 5G की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।