बड़े एमोलेड डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच फिटबैंड खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए Huawei Watch Fit 2 एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने इसे मई 2022 में चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टवॉच भारत में भी खरीदने के लिए उपलब्ध हो गई है।
यह 1.74-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) सपोर्ट, सिंगल प्रेस-टू-रिलीज ‘लिंक’ डिजाइन के साथ इंटरचेंजेबल स्ट्रैप्स और नॉर्मल यूज के साथ 10 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, इंडिपेंडेंट म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट और कई हेल्थ-ट्रैकिंग सेंसर से लैस है। इसमें कई वर्कआउट मोड और क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस भी है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
Huawei Watch Fit 2 की कीमत
हुवावे वॉच फिट 2 की कीमत भारत में अमेजन पर मिडनाइट ब्लैक एक्टिव एडिशन ऑप्शन के लिए 9,998 रुपये है। लेकिन फिलहाल अमेजन पर इसे अन्य किसी कलर या स्टैप ऑप्शन के साथ लिस्ट नहीं किया गया है।
हुवावे वॉच फिट 2 स्मार्टवॉच का ग्लोबल वेरिएंट तीन वर्जन – एक्टिव एडिशन, क्लासिक एडिशन और एलिगेंट एडिशन में आता है। इनमें से हर वर्जन अलग-अलग स्ट्रैप और केस कलर ऑप्शन में आता है।
Huawei Watch Fit 2 की खासियत
हुवावे वॉच फिट 2 में 336×480 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 336 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी के साथ 1.74-इंच एमोलेड डिस्प्ले है, यह ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) सपोर्ट के साथ आती है। इसमें कई क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से वॉच फेस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें रैक्टेंगुलर वॉच केस में मिलता है, जिसमें प्रेस-टू-रिलीज ‘लिंक’ डिजाइन दिया गया है। केस के राइट एड पर एक फिजिकल बटन लगा है।
हुवावे की वॉच फिट 2 स्मार्टवॉच ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) लेवल मॉनिटर के साथ-साथ नींद और स्ट्रेस लेवल को भी ट्रैक कर सकती है। इन सेंसर्स से डेटा को हुवावे हेल्थ ऐप के जरिए मॉनिटर किया जा सकता है। फिटनेस लवर्स के लिए, वॉच में सात प्रीसेट वर्कआउट मोड दिए गए हैं।
स्मार्टवॉच ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है और 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आती है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और इंडिपेंटेंड म्यूजिक प्लेबैक का सपोर्ट भी मिलता है, जिसे फोन ऐप में प्लेलिस्ट के माध्यम से मैनेज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि हुवावे वॉच फिट 2 स्मार्टवॉच नॉर्मल यूज में 10 दिन तक और हैवी यूज के साथ सात दिन तक चल सकती है।