नया फोल्डेबल 16GB रैम, 50W वायरलेस फ्लैशचार्ज और डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इस वीवो फोन का मुकाबला वनप्लस, सैमसंग और टेक्नो से होगा। नए एक्स फोल्ड 3 प्रो में Zeiss ऑप्टिक्स के साथ ट्यून किए गए कैमरे हैं। साथ ही फोन में फ्लैगशिप-ग्रेड हार्डवेयर मिलता है। आइए डिटेल्स में जानते हैं फोन के बारे में:
भारत में Vivo X Fold 3 Pro की कीमत
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को भारत में एकमात्र 16GB + 512GB वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोल्ड फोन की कीमत 1,59,999 रुपये रखी गई है। इस वीवो फोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन और वीवो के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से ख़रीदा जा सकेगा। फोन की पहली सेल 13 जून को है।
Vivo X Fold 3 Pro सेल ऑफर्स
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 15,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। खरीदार फोन को दूसरे फोन से एक्सचेंज करने पर 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही फोन एक बार मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दी जा रही है।
इसके अलावा 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन है और ईएमआई 6,666 रुपये प्रति माह से शुरू है। वहीं वीवो के वायरलेस चार्जर 2.0 को 5,999 रुपये में 17 जून से वीवो ई-स्टोर और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है।
Vivo X Fold 3 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Vivo X Fold 3 Pro डिस्प्ले
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो का मैंन डिस्प्ले 8.03-इंच का है जो LTPO 8T पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का कवर डिस्प्ले 6.53-इंच (2748×1172) AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले के टॉप पर आर्मर ग्लास प्रोटेक्शन है। प्राइमरी और कवर दोनों डिस्प्ले में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह HDR10+, डॉल्बी विजन और ऑलवेज ऑन को भी सपोर्ट करता है।
Vivo X Fold 3 Pro कैमरा
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में कुल पांच कैमरे हैं। आपको कवर डिस्प्ले पर 32MP का फ्रंट कैमरा और प्राइमरी डिस्प्ले पर 32MP का दूसरा सेंसर मिलता है। पीछे की तरफ, ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP OIS मुख्य सेंसर, 50MP वाइड-एंगल कैमरा और OIS और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP टेलीफोटो कैमरा है।
Vivo X Fold 3 Pro प्रोसेसर और बैटरी
इस फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर है जो 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 100W फ्लैशचार्ज और 50W वायरलेस फ्लैशचार्ज के साथ 5700mAh की बैटरी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 चलाता है।
Vivo X Fold 3 Pro अन्य फीचर्स
फोल्डेबल के साथ आपको 5जी डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। फोन आईपीएक्स8 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आता है और इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।