Vivo X Fold 3 Pro: लॉन्च के बाद हुआ 20,889 रुपये सस्ता, जानिए इसकी नई कीमत

अमेजन पर ये फोन 20,000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। इस फोल्ड में 7.8 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन है। फोन के बैक में दो 50MP के कैमरा हैं। हम यहां बात कर रहे हैं Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन की ये फोन 20,889 रुपए की छूट पर बेचा जा रहा है। आइए आपको बताते हैं Tecno Phantom V Fold पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में:

Tecno Phantom V Fold 5G पर ऑफर

Tecno Phantom V Fold 5G को भारत में 88,888 रुपये में लॉन्च किया गया है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता है। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन को अमेजन पर 20,889 रुपए के डिस्काउंट के बाद 72,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

इसके साथ ही अमेजन फोन पर 5000 रुपये का अलग से कूपन डिस्काउंट भी दे रहा है। कंपनी दो साल की वारंटी, मुफ्त पिक एंड ड्रॉप के साथ छह महीने तक एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा देता है। इसके साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशंस

Tecno Phantom V Fold में 2296×200 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 7.8-इंच 2K LTPO AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में 1080×2550 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.42-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट और 12 जीबी रैम से लैस, फोल्डेबल टेक्नो स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है: 256 जीबी और 512 जीबी।

डुअल-सिम फोल्डेबल स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा शामिल है। आउटर डिस्प्ले पर 32MP का सेल्फी शूटर है, जबकि इनर फ्रंट कैमरा 16MP का है। फोल्डेबल स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर हैं, जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.