Xiaomi 14 Civi: शानदार फीचर्स और दमदार लुक, जानिए कीमत और खासियत!

शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह हैं, कि वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, मी होम स्टोर्स से 20 जून से खरीदा जा सकेगा।

Xiaomi 14 Civi डिस्प्ले

Xiaomi 14 Civi में स्कीन के तौर पर इसमें floating Quad-Curve display दी गई है। यह 1.5K रेजोल्यूशन वाली पंच-होल स्क्रीन है जो AMOLED पैनल मिल रही है। तो वही फोन का स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले के सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 लगा है।

Xiaomi 14 Civi प्रोसेसर

शाओमी 14 सीवी फोन Qualcomm के Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है, जो प्रोससेर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

Xiaomi 14 Civi में कैमरा सेटअप

Xiaomi 14 Civi Leica लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP Summilux lens, 50MP 50mm Portrait Telephoto लेंस तथा 120डिग्री एफओवी वाला 12MP ultra-wide लेंस मौजूद है।

Xiaomi 14 Civi में मिलने वाले सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन फ्रंट पैनल पर 32MP + 32MP Dual Selfie कैमरा AI Smart टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमें Teleprompter, 4K Ultra HD, Focus Switching, Pocket mirror और Dual Video मोड जैसे काम के फीचर्स मिलेंगे।

Xiaomi 14 Civi बैटरी

फोन को पावर देने के लिए इसमशाओमी सीवी 14 स्मार्टफोन 4,700mAh Battery लगी है, इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W Turbo Charge टेक्नोलॉजी मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.