कंपनी का नया टैबलेट Redmi Pad Pro 5G भारत में Redmi Pad SE 4G के साथ 29 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट के फीचर्स पहले ही कन्फर्म हो गए हैं और इसे बिक्री के लिए अगले हफ्ते के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्ट किया जाएगा।
शाओमी के नए टैबलेट में 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो मौजूदा Redmi Pad के डिस्प्ले के मुकाबले 33 प्रतिशत बड़ा है। इसमें Dolby Vision, Dolby Atmos सपोर्ट के अलावा 8 स्पीकर्स मिलते हैं। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश वाले डिस्प्ले के अलावा 10,000mAh क्षमता वाली बैटरी दी जाएग। इस टैबलेट को स्टायलस और कीबोर्ड सपोर्ट भी दिया गया है।
HyperOS के साथ आएगा नया टैबलेट
नए Redmi Pad Pro 5G में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। यह टैबलेट HyperOS के साथ आता है और यूजर्स को अपने फोन की स्क्रीन टैबलेट पर देखने का विकल्प मिलता है। इस तरह टैबलेट और फोन का कंटेंट आपस में Sync किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप नोट्स ऐप में फोन में कुछ लिख रहे थे तो उसके आगे टैबलेट में लिख सकेंगे।
रेडमी की ब्रैंडिंग वाले टैबलेट की चीन में पहली ही सेल शुरू हो चुकी है। ऐसे में भारत में भी इसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इस टैबलेट में माइक्रोSD कार्ड स्लॉट, नैनो सिम सपोर्ट और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 8MP रियर और फ्रंट कैमरा मिलते हैं। इस टैबलेट को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart के अलावा Redmi Pad Pro 5G को mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स से भी ऑर्डर करने का विकल्प मिलेगा।