Almora News Today 24th May 2024 : फटाफट अंदाज़ में पढ़ें अल्मोड़ा की हर छोटी बड़ी खबर

सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी बैंक अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि की 58वीं शाखा तिकोनिया हल्द्वानी का शुभारम्भ प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता तिलक राज गम्भीर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि तिलक राज गंभीर द्वारा बैंक की प्रगति की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की गई कि बैंक की तिकोनिया शाखा इस क्षेत्र के विकास में नया आयाम स्थापित करेगी।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष महेश चन्द्र जोशी द्वारा सभी जनता से बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। बैंक महाप्रबंधक बी एस मेहता द्वारा बैंक की प्रगति से अवगत कराते हुए सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया गया जिनके सहयोग से यह बैंक उत्तर भारत के अग्रणी नगर सहकारी बैंक के रूप में स्थापित हो चुका है।

शाखा शुभारम्भ के प्रथम दिन 300 खातों में 600.00 लाख की धनराशि जमा हुई। शाखा शुभारम्भ के अवसर पर सहायक महाप्रबंधक सी एस पाठक, मुख्य प्रबंधक तिकोनिया शाखा डी एस पवार, नवीन चन्द्र पाटनी, मुकेश चन्द्र जोशी, भूपाल सिंह बिष्ट, हरेन्द्र सिंह बिष्ट, पवन जोशी, आशुतोष साह, डी के ओली,  सुरेश चन्द्र जोशी, प्रगति जोशी, खष्टी जोशी, योगेश कुंवर, मनोज शर्मा, मदन मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

महिला शौचालय की मांग को दिया ज्ञापन 

अल्मोड़ा ।  नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष जया साह ने अल्मोड़ा बाजार में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण की मांग की है। इस आशय का एक ज्ञापन शुक्रवार को नगरपालिका को दिया गया। महिला शौचालय की मांग उठाते हुए जया शाह ने कहा कि मिलन चौक से लेकर थाना बाजार तक एक भी जगह बाजार में महिला शौचालय नहीं है।

जिस कारण जो महिला व्यवसायी है उनको खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बाजार आयी महिलाओं एवं महिला पर्यटक भी बाजार में महिला शौचालय ना होने के कारण कभी कभी बेहद परेशानी के दौर से गुजरती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों से वे नगरपालिका और जिला प्रशासन के चक्कर काट रही हैं लेकिन बीस वर्षों में उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो चुका है।

यदि अब अविलम्ब बाजार में महिला शौचालय का निर्माण नहीं किया जाता है तो वे आंदोलनात्मक रूख अपनाने को बाध्य होंगी और यदि उन्हें आमरण अनशन तक करना पड़ा तो वे करेंगी। यहाँ ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष किरन पंत, अमीषा आर्या, शिवानी आर्य, प्रीति बिष्ट सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित 

अल्मोड़ा ।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में शुक्रवार विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय की छात्राओं व उपस्थित सभी को सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत व नालसा योजना 2015, असंगठित श्रमिकों के लिए कल्याण योजनाऐं, श्रमिक सुविधा केंद्र (कानूनी सेवा क्लिनिक), ई-पहल, ई-ट्रू कॉपी मॉड्यूल, ई-सेवा केंद्र, मामलों की ई-फाइलिंग, यौन उत्पीड़न, महिलाओं के अधिकार, जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के कार्यों, नालसा पोर्टल, पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम, जंगलों में लगने वाली आग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान व वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, रिवेंज पॉर्न, साइबर स्टाकिंग, साइबर उत्पीड़न, साइबर बुलिंग, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, निशुल्क विधिक सहायता, गौरा शक्ति एप, नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, रोकथाम एवं उपचार, गिरफ्तारी और गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक पहुंच, बाल विवाह प्रतिबंध, बाल श्रम प्रतिबंध, पॉक्सो अधिनियम, गुड टच, बैड टच, बालकों के अधिकारों आदि के विषय में जागरूक किया गया तथा नालसा के वेब पोर्टल एलएसएमएस, एलएआईएस आदि की जानकारी दी गई। शिविर में निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा लीगल लिट्रेसी क्लब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत का निरीक्षण किया गया। इस शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व पैरा लीगल वालियंटर मो वसीम उपस्थित रहे।

मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा ।  ललिता बिनवाल स्मारक समिति, धारानौला ने आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोड़ा में ‘वार्षिक सम्मान समारोह एवं बौद्धिक कार्यक्रम’ आयोजित किया। जिसमें टापर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने स्व. ललिता बिनवाल की स्मृति में समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहनीय बताया। कार्यक्रम में नगर के जीजीआईसी, विवेकानंद व आर्य कन्या की छात्राएं शामिल रहीं। इस मौके पर स्व. ललिता बिनवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के अध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि स्व. ललिता बिनवाल मेधावी छात्रा थी, जिसकी सड़क हादसे में जान चले गई थी। उसी की स्मृति में स्मारक समिति प्रतिवर्ष स्कूलों में टापर्स को सम्मानित करती है और बौद्धिक गतिविधियां आयोजित करती है। मुख्य अतिथि प्रो. जीसी जोशी ने स्व. ललिता बिनवाल के बारे में संस्मरण सुनाए और उसकी स्मृति में समिति द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किए जाने के कदम को सराहनीय बताया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अपने संबोधन में कहा कि तमाम छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया है। ऐसे में उन्हें और अधिक बेहतरी के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा व सोशल मीडिया से दूर रहने की प्रेरणा दी।

डॉ वसुधा पंत ने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या पंकजलता साह ने कहा कि समिति द्वारा अव्वल छात्रों को प्रोत्साहित किए जाने के प्रयास को सराहनीय बताया। कार्यक्रम में समिति के कंचन बिनवाल, संजय बिनवाल, मनीषा भट्ट, कैलाश छिमवाल, प्रदीप गुरुरानी, डा. ललित जोशी, दीपक गुरुरानी, डा. गीता रावत, प्रो. एनडी बिनवाल, हेम पांडे, देवेंद्र धामी, जयवीर नेगी आदि कई लोग मौजूद रहे।

जिला योजना में जनउपयोगी तथा आवश्यक कार्यों के प्रस्ताव रखें

अल्मोड़ा ।  जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिला योजना वर्ष 2024-25 में विभागों द्वारा प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त अधिकारियों के साथ बैठक करके की। शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जिला योजना में सिर्फ वही कार्य प्रस्तावित करें, जो जनउपयोगी हों तथा धरातल पर जिनकी आवश्यकता हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिकारी यह भी देखें कि यदि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों के अलावा उनकी दृष्टि में कोई अन्य कार्य जनउपयोगी है तो उसका प्रस्ताव भी प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा प्रस्तावित कार्य की व्यावहारिकता भी देखें एवं यदि उन्हें ऐसा लग रहा है कि कोई कार्य व्यवहारिक रूप से आवश्यक नहीं है, तो उस कार्य के स्थान पर अन्य कार्य प्रस्तावित किया जाए। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उनके द्वारा जो घेरबाड़ के कार्य प्रस्तावित हैं, उन कार्यों को इस प्रकार किया जाए कि अधिक से अधिक खेती को जंगली जानवरों से सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को कार्यों का लाभ मिले, ऐसी योजनाएं ही प्रस्तावित हों।

जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वें जिस कार्य को भी जिला योजना में प्रस्तावित करेंगे, उनमें यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सम्पूर्ण कार्य का टेंडर हो, प्रतिवर्ष के हिसाब से टेंडर न किए जाएं। वर्ष 2024-25 की जिला योजना के  लिए जनपद का बजट 7475.70 लाख रुपए है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मतगणना की तैयारियों के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक

अल्मोड़ा ।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 04 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी कार्मिक एवं मतगणना) आकांक्षा कोंडे ने विकास भवन में बैठक की। शुक्रवार को बैठक के दौरान उन्होंने पोस्टल बैलेट की मतगणना एवं स्कैनिंग के कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधियों को निर्देश दिए कि समय से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।

<p style="text-align:

Leave A Reply

Your email address will not be published.