Bageshwar News Today 24th May 2024 : फटाफट अंदाज़ में पढ़ें बागेश्वर की हर छोटी बड़ी खबर

मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। सीएचसी बैजनाथ में आयोजित नशा उन्मूलन गोष्ठी में बृह्मकुमारी विश्वविद्यालय माउंट आबू से आए वक्ता राजीव धवन ने कहा कि नशा तेजी से समाज में अपना पांव पसार रहा है। नशे के विरुद्ध सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नशा ही सारे अपराधों की जड़ है।

नशा युवा पीढी़ को खोखला कर रहा है। स्कूली बच्चे भी नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। उन्होंने नशे को दूर भगाने के लिए सभी से सामूहिक प्रयास करने को कहा। सीएचसी बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ वीके गुप्ता ने नशे के दुष्प्रभावों व नशे से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान भुवन भंडारी, कमलेश कुमार, रंजीत जीना, प्रमोद कुमार, सुजाना सिंह, रेवती रावत, सुनीता कोहली, मुन्नी समेत अस्पताल व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।

कांडा क्षेत्र के कई घरों की बिजली उपकरण फुंके

बागेश्वर ।  गत रात्रि कांडा में मौसम खराब होने से कई लोगों के घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए हैं। इससे कई लोगों को नुकसान हुआ है। उपभोक्ताओं ने विभाग से मुआवजे की मांग की है।जनपद के कांडा क्षेत्र में गत रात्रि अचानक मौसम खराब हो गया। आसमान में बिजली चमकने लगी। तेज हवा व आकाशीय बिजली के चलते बिजली के तार आपस में झूलने लगे।

नारायणगूंठ के ग्रामीण योगेश नगरकोटी, भगवत सिंह, पुष्पा नगरकोटी ने बताया कि गत रात्रि अचानक तेज बरसात हुई तथा आकाशीय बिजली चमकने लगी। इस बीच तूफान से कई जगहों पर बिजली के तार भी आपस में मिल गए। शुक्रवार की सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने देखा कि उनके विद्युत उपकरण फुंके पड़े हैं। बताया कि आकाशीय बिजली के चलते कई लोगों के फ्रिज, इनवर्टर फुंक गए। कई लोगों के घरों की विद्युत लाइनें भी जल गई। उन्होंने ऊर्जा निगम से मुआवजे की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.