टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी ने बनबसा के अंग्रेजी शराब के ठेके में औचक छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने संचालक को नियमित रेट लिस्ट चस्पा किए जाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बताया कि बीते काफी दिनों से बनबसा में अंग्रेजी शराब के ठेके में ओवर रेट में शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। बताया कि इस दौरान संचालक को रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
भारत-नेपाल के जवानों ने संयुक्त गश्त की
चम्पावत । भारत व नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्र का संयुक्त गश्त की। भारत की सशस्त्र सीमा बल व नेपाल प्रहरी की टीम ने धनुष पुल इलाके में बॉर्डर क्षेत्र में गश्त की। सीमा पर शांति व्यवस्था कायम करने, किसी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने व नागरिकों के मन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से की गई गश्त में संयुक्त टीम ने पिलर सख्या 802 से 803/1 तक निरीक्षण किया। सीमा पर किसी तरह की गैर कानूनी या देश विरोधी गतिविधि नहीं मिली। एसएसबी टीम का निरीक्षक कमलेश कुमार व नेपाल प्रहरी का निरीक्षक रोशन सिंह ठाकुरी ने नेतृत्व किया।
लोहाघाट में तीन दिवसीय उर्स शुरू
चम्पावत । लोहाघाट में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल हजरत कालू सैय्यद बाबा की मजार में तीन दिनी उर्स का शुक्रवार को आगाज हो गया है। इस दौरान कुरानख्वानी और नाते पाक पढ़कर उर्स का आगाज किया।शुक्रवार को हथरंगिया स्थित कालू सैय्यद बाबा की मजार पर वक्फ बोर्ड सदर गद्दी नसीन बाबा हसमत हुसैन की मौजूदगी में बच्चों ने कुरानख्वानी और पेशिमाम हाफिज जियाउल मुस्तफा ने नाते पाक पढ़ा।
बाबा हसमत ने बताया कि उर्स में शामिल होने के लिए चम्पावत, पिथौरागढ, डीडीहाट, टनकपुर, पीलीभीत, खटीमा, हल्द्वानी, जौलजीबी आदि जगहों से जायरीनों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को चादरपोशी के साथ बाजार से कालू सैय्यद बाबा की मजार तक जुलूस निकलेगा। रात के समय पिथौरागढ़ से आए मशहूर कव्वाल बाबा की शान में कलाम पेश करेंगे।
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। 26 मई को कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन होगा। इंतजामियां कमेटी में जावेद यारखां, जहीर कुरेशी, जौली जावेद, दानिश, नाजिस हुसैन, जाहिद सिद्दकी, साहिद सिद्दकी, नजर सिद्दकी, रहीश हुसैन, जिशान कुरैशी, अतिक कुरैशी, शब्बी कुरैशी आदि रहे।
एनएच में सुरक्षा जाल लगाते दो मजदूर गिरे, एक रेफर
चम्पावत । टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के तल्ला बापरु क्षेत्र में पहाड़ी में सुरक्षा जाल लगाने के दौरान दो मजदूर रस्सी टूटने से जमीन में गिर गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को उपचार के बाद घर भेजा जबकि एक को रेफर किया गया। एनएच विभाग की ओर से टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में तल्ला बापरु में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार की शाम को ट्रीटमेंट कार्य के दौरान सौम्या कंट्रक्शन कंपनी हरियाणा के दस मजदूर पहाड़ी में चढ़कर सुरक्षा जाल लगाने का काम कर रहे हैं।
कार्य करते वक्त जाली को खींचने के दौरान अचानक रस्सी टूट गई। इसमें मजदूर मोहम्मद सद्दाम और हकीमुल्लाह लगभग तीस फीट गहरी खाई में जा गिरे। मजदूरों के खाई में गिरने से हड़कंप मच गया। दोनों घायलों को खाई से बहार निकाल कर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। घायलों का उपचार कर रही डॉ. मानसी ने बताया दोनों घायलों को काफी चोटें आई हुई है। हकीमऊल्लाह के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुणे से पहुंचा मानसखंड का दूसरा दल
चम्पावत । पुणे, महाराष्ट्र से मानसखंड यात्रा का शुक्रवार को दूसरा दल 308 यात्रियों को लेकर टनकपुर पहुंचा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। एक दल पूर्णागिरि तो दूसरा नानकमत्ता के लिए रवाना हुआ।शुक्रवार को पुणे, महाराष्ट्र से 308 यात्रियों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा दल टनकपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।
टीआरसी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आधे यात्रियों को पूर्णागिरि दर्शन और आधे यात्रियों को नानकमत्ता भेजा गया है। देर शाम पूर्णागिरि गया दल शारदा घाट में संध्या आरती कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। स्टेशन मास्टर केड़ी कापड़ी ने बताया कि पूर्णागिरि गया यात्रियों का दल आज चम्पावत रवाना होगा। जो पहाड़ की संस्कृति और आध्यात्म का अध्ययन करेंगे। साथ ही कई धार्मिक स्थलों में जाकर वहां का इतिहास जानकर दर्शन करेंगे। इससे एक पखवाड़ा पहले पहला दल मानसखंड की यात्रा पर पहुंचा। जो कि वापिस जा चुका है।
नाला निर्माण नहीं तो महिलाएं करेंगी प्रदर्शन
चम्पावत । ग्राम सभा सुंई पऊ के छमनियां तोक की महिलाओं ने बरसाती नाला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द नाले का निर्माण न किए जाने पर डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।शुक्रवार को तोक में एकत्र हुई महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में घरों के पास बरसाती नाला आता है। जो उनके घरों तक भी पहुंचता है।
महिलाओं ने कहा कि कई बार जिला प्रशासन और जिला पंचायत से नाला निर्माण की मांग की। लेकिन किसी ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया। बुजुर्ग कलावती देवी ने बताया कि बारिश के दौरान पॉलीटेक्निक क्षेत्र का पानी भी नाले में तब्दील हो जाता है। उन्होंने डीएम से मामले का संज्ञान लेकर नाला बनाने की मांग की। इस मौके पर देवकी देवी, पार्वती बोहरा, कमला भट्ट, गीता चतुर्वेदी, पुष्पा देवी, कलावती देवी, हीरा देवी, कुंती चतुर्वेदी, जानकी देवी, शांति पंत आदि मौजूद रहे।
तीन ट्रैप कैमरों से हमलावर बाघ की निगरानी
चम्पावत । बनबसा की महिला पर बाघ के हमले के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। वन विभाग की टीम ने खटीमा रेंज से लगे हेलागोठ के जंगल में तीन ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। जिनसे बाघ की मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। ग्रामीणों ने हमलावर बाघ को पिंजरे में कैद करने की मांग की है।शुक्रवार को फागपुर, बनबसा के ग्रामीणों ने मृतका मुन्नी देवी (32) पत्नी कैलाश पुरी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारने वाले बाघ को पिंजरे में कैद करने की मांग की है।
फागपुर ग्राम प्रधान हर्ष बहादुर चंद, प्रकाश चंद, मनोज कालाकोटी, रविराज, हेमंत प्रसाद आदि ने कहा कि हमलावर बाघ और भी खतरनाक हो सकता है। किसी अन्य अनहोनी से पहले वन विभाग को बाघ को पिंजरे में कैद करना चाहिए। खटीमा रेंजर महेश जोशी ने बताया कि घटना स्थल पर तीन कैमरे लगा दिए गए हैं। बताया कि वन कर्मियों की टीम लगातार लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है। ट्रैप कैमरों में बाघ की लोकेशन कैद होने के बाद पिंजरा लगाने पर विचार किया जाएगा।
परिजनों को दी 25 हजार सहायता धनराशि
टनकपुर। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को मृतका महिला के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। रेंजर महेश चंद्र जोशी ने बताया कि बाघ के हमले में मृतका महिला के परिजनों को वन विभाग की तरफ से 25 हजार रुपये की सहायता धनराशि दी गई है। बताया कि परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।