मॉनसूनी बरसात में अब डेंगू की टैंशन होने वाली है। चिंता की बात है कि देहरादून में कई जगह डेंगू का लार्वा मिला है। डेंगू का लार्वा मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। डेंगू की रोकथाम के लिए अभी से ही नगर निगम की ओर से कई इलाकों में फॉगिंग की जा रही है।
देहरादून में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों में 148 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला। जिसे आशाओं एवं वॉलिंटियर्स ने नष्ट कर दिया। मीडिया समन्वयक पूजन नेगी ने बताया कि जिले में एक भी डेंगू का केस नहीं मिला है।
शनिवार को 420 आशाओं ने 11549 घरों, 30889 कंटेनरों में सर्चिंग अभियान चलाया। 52 में डेंगू का लार्वा मिला। 40 वॉलिंटियर ने अभियान चलाया। 2347 घरों, 8701 कंटेनरों में सर्चिंग अभियान चलाया। 96 कंटेनर में डेंगू का लार्वा पाया गया।
बताया कि अब तक कुल 122727 घरों, 333719 कंटेनर में अभियान चला है। 807 कंटेनर में डेंगू का लार्वा मिला, जिसे आशाओं एवं वॉलिंटियर द्वारा नष्ट किया गया। बता दें कि धर्मपुर, रेसकोर्स, बंजारावाला, जीएमएस रोड एवं माजरा समेत 34 इलाकों को हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा है। ये अधिकांश इलाके रायपुर ब्लॉक में आते हैं।