Dehradun News : रिजॉर्ट में हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर ठगे 4.30 करोड़ रुपये, तरीका देख पुलिस भी हैरान
कारोबारी को रिजॉर्ट में हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर 4.30 करोड़ रुपये हड़प लिए गए। इस मामले में राजपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
एसओ पीडी भट्ट के अनुसार, प्रवेश कुमार मित्तल निवासी दून ट्रफलगर सोसायटी धोरण रोड का सिविल कंस्ट्रक्शन का कारोबार है। वे दो साल पहले प्रॉपर्टी डीलर मोहित भटेजा के संपर्क में आए। मोहित ने आईटी पार्क के पीछे उनका प्लॉट बिकवाया। इसके एवज में कमीशन भी लिया। इसके बाद मोहित अक्सर पीड़ित के घर आने लगा।
फिर कुछ समय बाद पीड़ित को अपने साथी अनिल कुमार डावर निवासी काशीपुर से मिलवाया। अनिल ने प्रवेश से कहा कि वो मोहित भटेजा, चिराग बवेजा और सपना बवेजा संग मिलकर प्रॉपर्टी का काम करते हैं। प्रवेश से कहा गया कि वे बड़ी-बड़ी जमीन उठाकर वहां अनुमति लेंगे और रिजॉर्ट बनाएंगे।
प्रवेश को रिजॉर्ट में हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर 4.30 करोड़ रुपये हड़प लिए गए। इतनी रकम अपने खातों में लेने के बावजूद आरोपियों ने एग्रीमेंट नहीं किया। प्रवेश ने बीते 12 फरवरी को डीजीपी कार्यालय में शिकायत की। इसके कुछ समय बाद मोहित भटेजा ने आत्महत्या कर ली।
लिहाजा, पुलिस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। पीड़ित ने कुछ दिन पहले एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार डावर निवासी काशीपुर, चिराग बवेजा और सपना बवेजा दोनों निवासी रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।