Dehradun News : 23 करोड़ रुपये से देहरादून में वायु प्रदूषण पर लगाम, शहरवासियों को मिलेगी स्वच्छ हवा

इस बजट से निगम साइकिल ट्रैक का निर्माण और अन्य कार्य करवा सकता है। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिल्ली में जुलाई माह के अंत में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की बैठक हुई थी। इसमें राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। खास बात यह रही कि पूरे देश में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने वाले चार शहरों में देहरादून भी एक है।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने वायु गुणवत्ता में सुधार के कार्यों को लेकर प्रजेंटेशन दी। इस दौरान उत्तराखंड के प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु, सदस्य सचिव उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. पराग मधुकर धकाते भी मौजूद रहे। देहरादून को बीस करोड़ रुपये के अलावा तीन करोड़ का बजट इंसेंटिव के तौर पर अतिरिक्त दिया गया है।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सहायक नगर आयुक्त व नोडल अधिकारी स्वच्छ वायु कार्यक्रम एसपी जोशी को प्रस्तावित कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि देहरादून नगर निगम के अंतर्गत प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.