जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि पलटन बाजार में हर रोज हजारों पुरुषों और महिलाओं की आवाजाही होती है। यहां सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की कमी चल रही थी।
डीएम ने सीसीटीवी बढ़ाने को पुलिस से प्रस्ताव मांगा था। पुलिस ने 12. 05 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा। जिसे डीएम ने स्वीकृत कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों महिला सुरक्षा को पलटन बाजार में एक पिंक बूथ स्थापित किया गया है।