देहरादून चौकी प्रभारी ने किया महिला से दुष्कर्म, SSP ने किया बर्खास्त

इसके साथ ही आरोपी दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसएसपी के अनुसार, एक महिला ने राजपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। देहरादून स्थित उसके घर में एक साल पहले चोरी हो गई थी। उस समय मनोज भट्ट कुठालगेट चौकी इंचार्ज थे। पुलिस जांच के दौरान भट्ट और महिला के बीच दोस्ती हो गई। आरोप है कि तब दारोगा ने खुद को अविवाहित बताया था।

इसके बाद आरोपी ने महिला से शारीरिक संबंध बनाए। वो उसे कई बार अपने किराये के फ्लैट पर भी ले गया। महिला भट्ट के साथ नैनीताल भी गई थी। इस बीच, भट्ट की पत्नी को शक हो गया। बाद में दरोगा की पत्नी ने उक्त महिला को भट्ट के शादीशुदा होने की जानकारी दी।

आरोप है कि मामला खुलने के बाद दारोगा ने महिला को सरकारी पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। दारोगा वर्तमान में मयूर विहार चौकी का इंचार्ज था। पीड़ित महिला कनाडा में पढ़ी-लिखी है और उसका पति कनाडा में नौकरी करता है। 

महिला के क्रेडिट कार्ड से 75 हजार रुपये उड़ाए

वहीं, एक अन्य घटना में देहरादून निवासी एक महिला का फोन हैक करके साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड से 75 हजार रुपये निकाल लिए। गुरुवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि इस मामले में मंजू निवासी हरिद्वार रोड ने शिकायत दर्ज करवाई है। 4 मार्च को एक व्यक्ति ने मंजू को कॉल करके खुद को भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी बताया।

उसने महिला से कुछ जानकारी मांगी और इसके बाद उनका फोन हैक हो गया। इसके बाद मंजू के क्रेडिट कार्ड से 75 हजार रुपये कट गए। उन्होंने चार मार्च को ही नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा दी थी, लेकिन अब तक उनकी धनराशि वापस नहीं मिली है। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.