Uttarakhand : निगम कर्मचारियों के लिए सुनहरा मौका, प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में होगा अब फ्री इलाज

राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए राज्य स्वास्थ्य योजना लागू है। लेकिन, निगम और स्वायत्तशासी संस्थाओं को योजना के दायरे से बाहर रखा गया था। समय-समय पर कर्मचारियों की मांग को देखते हुए निगमों और स्वायत्तशासी संस्थाओं को योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

लेकिन कभी प्रीमियम तो कभी अन्य शर्तों की वजह से योजना शुरू नहीं हो पा रही थी। इस वजह से निगम और अन्य संस्थाओं के कर्मचारी आंदोलन कर रहे थे। इस परेशानी को देखते हुए अब सभी निगमों और स्वायत्तशासी संस्थाओं को योजना में शामिल करने को मंजूरी दे दी गई है।

इन संस्थानों में लागू होगी गोल्डन कार्ड 

योजना उरेडा, सिडकुल, जल संस्थान, वन विकास निगम, परिवहन निगम, पर्यटन विकास परिषद, जीएमवीएन, एमडीडीए, उत्तराखंड मुक्त विवि, आयुर्वेद विवि, कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज, वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विवि, उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरशन, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, जिला पंचायत उत्तराखंड, उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, दून विवि, बदरी केदारनाथ मंदिर समिति, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन और गोविन्द बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी।

अन्य प्रदेशों के अस्पतालों में भी इलाज करा सकेंगे कर्मचारी

गोल्डन कार्ड योजना के तहत उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों में कुल 272 अस्पताल इम्पैनल्ड किए गए हैं। इन सभी अस्पतालों में कर्मचारियों व उनके परिजनों को विभिन्न बीमारियों का अनलिमिटेड कैशलेस इलाज मिलेगा। इससे कर्मचारियों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और इलाज से पहले उन्हें मोटी धनराशि एकत्र करने की भी जरूरत नहीं होगी।

प्रीमियम के आधार पर मिलेगा इलाज

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से जिन निगमों और संस्थाओं में योजना को लागू किया जा रहा है उनके कर्मचारियों को इसके लिए मासिक या सालाना आधार पर प्रीमियम चुकाना होगा। कई निगमों से प्रीमियम आना शुरू हो गए हैं, जबकि कई के प्रीमियम को लेकर अभी प्रस्ताव तैयार हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रीमियम जमा होने के बाद कर्मचारियों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने प्रदेश के 21 निगमों और स्वायत्तशासी संस्थाओं के लिए गोल्डन कार्ड योजना शुरू कर दी है। इस योजना के लागू होने से कर्मचारियों व उनके परिजनों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी और बीमारी की सूरत में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री

Leave A Reply

Your email address will not be published.