देहरादून-मसूरी हाईवे पर भूस्खलन का प्रकोप, इस तारीख तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध

अब भारी वाहनों को लंबीधार-किमाड़ी मोटरमार्ग से भेजा जा रहा है।शुक्रवार को ग्लोगीधार के पास सड़क धंस गई थी। इसके बाद लोनिवि ने भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी।

शनिवार दोपहर से यहां पर्यटक बसों और रोडवेज बसों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई। एई केके उनियाल ने बताया कि ग्लोगी पावर हाउस जाने वाली सड़क धंसने के बाद यहां फिलहाल छोटे वाहन ही चल सकेंगे। मालवाहक वाहनों को लंबीधार किमाड़ी मार्ग से कार्ट मैकंजी होते हुए गज्जी बैंड के रास्ते भेजा जा रहा है।

सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की जा रही है। इसलिए 24 जुलाई तक वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। अगर मौसम खुला रहा तो एक हफ्ते में मरम्मत कर इसे भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। उधर, मसूरी के लिए भारी वाहनों की आवाजाही अब लंबीधार-किमाड़ी मार्ग से हो रही है। यह सड़क भी खतरनाक बनी हुई है।

छह किलोमीटर तक बढ़ी मसूरी की दूरी

मसूरी-दून मार्ग भारी वाहनों के लिए बंद होने से मसूरी से देहरादून की दूरी छह किमी बढ़ गई है। इससे माल-भाड़े पर असर नजर आएगा। हालांकि, पहले दिन शनिवार दोपहर तक भारी वाहन इसी मार्ग से गुजरे, लेकिन दो बजे बाद भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई।

अपर माल रोड भी बंद, घरों में घुस गया पानी

मसूरी में शुक्रवार रात बारिश में अपर माल रोड का एक हिस्सा टूट गया। इससे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। वहीं, हीरा भवन के पास नाला चोक हो गया। नाले का पानी घरों में घुसा। इससे स्थानीय लोगों के घर में रखे सामान को नुकसान पहुंचा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.