Tehri News Today 24th May 2024 : फटाफट अंदाज़ में पढ़ें टिहरी की हर छोटी बड़ी खबर

डीएम मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को लेकर जिले के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपशिष्ट प्लास्टिक निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ जौनपुर, एएमए जिला पंचायत और कर अधिकारी जिला पंचायत का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के डीएम ने निर्देश दिए।जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि विभागीय लापरवाही से किसी भी प्रकार से अपशिष्ट प्लास्टिक निस्तारण का कार्य प्रभावित न हो।

कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को लेकर जनपद के समस्त बीडीओ से जानकारी लेते हुए सभी को सम्बधित अधिकारियों के साथ बैठक करने, ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी करने, युवा कल्याण विभाग के महिला मंगल दलों को सक्रिय करने, कूड़ा वाहनों का रोस्टर प्रधानों को शेयर करने तथा साफ-सफाई की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।

चंबा में जगदशिला डोली से लिया आशीर्वाद

नई टिहरी । 11 संकल्पों को लेकर उत्तराखंड के भ्रमण पर निकली विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का चंबा पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने स्वागत करते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। शुक्रवार को चंबा के वीसी गबर सिंह चौक पहुंचने पर जगदीशिला डोली यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। भोलेनाथ के जयकारों के साथ लोगों ने डोली पर फूल-मालाएं और अक्षत अर्पण किए।

तीर्थनगरी देवप्रयाग में गहराने लगा पेयजल संकट

नई टिहरी । तीर्थनगरी में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट गहराने लगा है। जल संस्थान की तमाम कोशिशों के बाबजूद मांग के अनुरुप यहां जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इसको देखते रंदीगाड पेयजल योजना की पुरानी लाइन की मरम्मत कर जलापूर्ति बढ़ाने की कवायद जल संस्थान ने शुरू कर दी है।

दो नदियों की संगमस्थली देवप्रयाग में लगातार बढ़ रहे पारे का असर यहां की जलापूर्ति पर पड़ने लगा है।

यात्रा रूट के वाटर कूलर व हैंड पंप शोपीस बने

नई टिहरी । चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्र घनसाली बाजार में नगर पंचायत द्वारा लगाया गया वाटर कूलर बीते एक साल से शोपीस बना है। यह वाटर कूलर चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए डेढ़ लाख की लागत से लगाया गया था। जबकि जल संस्थान का हैंड पंप भी लंबे समय से खराब पड़ा है। स्थानीय निवासी कुशाल रावत का कहना है कि नगर पंचायत घनसाली का यह वाटर कूलर लगते ही खराब हो गया था। जबकि वाटर कूलर पर जाने वाले पानी का पाइप भी कुछ दिन बाद ही टूट गई। नगर पंचायत की उदासीनता के चलते यह वाटर कूलर बीते एक साल से शोपीस बना है।

बगल में लगा जल संस्थान का हैंडपंप भी लंबे समय से बंद पड़ा है। स्थानीय निवासी दिगपाल कठैत का कहना है कि यात्रियों के अलावा बैंकों में आने-जाने वाले लोगों और आवाजाही करने वाले स्थानीय लोगों को भी पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर पंचायत घनसाली के ईओ सुशील बहुगुणा का कहना है कि वाटर कूलर की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिसे शीघ्र मररम्मत कर शुरू किया जाएगा। जल संस्थान के जेई ब्रह्मपाल ने कहा कि क्षेत्र में खराब पड़े हैंडपंपो की मरम्मत का कार्य जल्द कराया जा रहा है। यात्रा सीजन में सभी हैंडपम्पों को चालू किया जाएगा।

कफूल्टा गांव के जंगलों में आग से नुकसान

नई टिहरी । वीरवार देर शाम को मसूरी वन प्रभाग के जौनपुर रेंज कार्यालय के पास ही कफूल्टा गांव के जंगलों में भीषण आग लगने से वन संपदा को नुकसान हुआ है। आग इतनी भयंकर की थी कि उसके धुएं का गुब्बार पूरे क्षेत्र में फैल गया। टिहरी जिले में वनाग्नि की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार हो रही बूंदाबांदी के बावजूद बीते एक सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर वनाग्नि की घटनाएं बढ़ी हैं।

बीते शाम को कफूल्टा गांव के दड़वा और पागरी नामे तोक के अचानक से लगी आग से पूरा जंगल जलकर खाक हो गया। वन कर्मी रातभर आग बुझाने में लगे रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। शुक्रवार दोपहर बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। आग से पेड़ पौधों के अलावा वन्य जीव जंतुओं को काफी नुकसान पहुंचा है। वन विभाग के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.