हरिद्वार के बहादराबाद में कांवड़ियों का हंगामा, बस में की तोड़फोड़, ड्राइवर और कंडक्टर संग की मारपीट

पुलिस ने घायल कांवड़िए को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल भेजकर मामला शांत कराया। यह कांवड़ए हरिद्वार से गंगाजल लेकर पंजाब जा रहे थे। घटना शनिवार की है।

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह डाक कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार से गंगाजल लेकर पंजाब के लिए रवाना हुआ। कांवड़ियों का दल बहादराबाद क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान के समीप रतमऊ नदी के पास पहुंचा तो देहरादून से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस की एक बाइक पर टक्कर लग गई।

ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा

बस की टक्कर लगने से कांवड़िए इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर को बस से खींचकर पीट डाला। बताया जा रहा है कि बस की टक्कर लगने से बाइक सवार कांवड़िया घायल हो गया। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

उन्होंने ना सिर्फ मारपीट की बल्कि बस में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने बताया कि उन्होंने वॉल्वो बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को बस से बाहर खींचकर पीट दिया। घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कांवड़ियों को शांत करना चाहा लेकिन वह नहीं माने।

 पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर घायल कांवड़िए को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद कांवड़ियों को शांत कराया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कांवड़िए उमेश पाल निवासी सरहंद फतेहगढ़ साहिब पंजाब की हालत खतरे से बाहर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.