Uttarakhand Weather Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, 10 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि चमोली एवं बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा अन्य जिलों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। उधर, शनिवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दून का तापमान सामान्य पर पहुंच गया है, 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।