गंगोरी में हिंसा: कांवड़ यात्री और स्थानीय लोगों के बीच झड़प, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी पुलिस चौकी के पास यूटिलिटी, बाइक और एक वाहन की टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक पर सवार कांवड़ यात्री और वाहन में बैठे स्थानीय लोगों आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में काफी देर तक हाथापाई व मारपीट हुई। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। 

मामले की जानकारी देते हुए उत्तरकाशी कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि यूटिलिटी वाहन व बाइकों पर सवार कांवड़ियों के वाहन से आगे एक स्थानीय लोगों का वाहन चल रहा था। आगे चल रहे वाहन में से किसी ने पान या तंबाकू खाते हुए सड़क पर थूक दिया।

पीछे चल रहे कांवड़ियों ने इसका विरोध किया और तांबाकू के छीटें उनपर पड़ने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों से भिड़ गए। मौके पर काफी देर तक बहसबाजी और हाथापाई हुई। बाद में मौके पर लिस कर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताया कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.