Jokes: मास्टर जी- ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो।

हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

1. बालक अपने पड़ोस में जाता है और दरवाजे की घंटी बजाता है, 
महिला दरवाजा खोलती है।
महिला- बेटा क्या हुआ ?
बालक- आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है)-
“अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?
बालक- “कहा है कि… अगर वो डायन न दे तो
सामने वाली चुड़ैल से ले आना…

2. मास्टर जी- ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो।
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता।
अब मास्टर जी के समझ नहीं आ रहा डांटू या तारीफ करूं?

3. भिखारी- “साहब 20 रुपये दो ना, कॉफी पीनी है..
आदमी- “लेकिन कॉफी तो 10 रुपये. की आती है!”
भिकारी- “मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है ना…”
आदमी- “अरे…!
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है…”
भिखारी- “नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है”

4. पत्नी चिल्ला कर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति- क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूं, कौन-कौन आ रहा है?
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
पति खुश होकर- अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार।

5. मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी।
सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला, देखकर चौंक गई और पूछा-
“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *