अंक ज्योतिष (18 दिसंबर 2023) : इन मूलांक वालों को आज रखना है अपने गुस्से को काबू , जाने अपना अंक राशिफल
Numerology Horoscope 18 December 2023 : ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।
अंकशास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 18 दिसंबर का दिन…
मूलांक 1 वालों का आज का दिन काफी बिजी रहने वाला है। आज आप प्रॉडक्टिव तो रहेंगे लेकिन ध्यान रखें की काम टाइम लिमिट रहते ही पूरा हो जाए। आज आपको अपनी मेंटल हेल्थ पर फोकस करना चाहिए। ध्यान रखें की लगातार काम न करते रहें और बीच-बीच में ब्रेक भी लें। लाइफ पार्टनर के साथ सभी गलतफहमियों को क्लियर करने से आप अपने प्रेम संबंध को मजबूत बना सकते हैं।
आज मूलांक 2 वाले दिनभर पॉजिटिव फ़ील करेंगे। अनमैरिड लोगों की मुलाकात किसी दिलचस्प व्यक्ति से हो सकती है, जिनकी पर्सनलिटी आपको पसंद आएगी। भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें और डिहाइड्रेट होने से बचें। स्किन केयर करने से भी मन को शांति और खुशी मिलती है। समय निकालकर कहीं घूमने जाएं और अपने पेरेंट्स के साथ कुछ वक्त बिताएं।
मूलांक 3 वालों को आज अपने गुस्से को काबू में रखना चाहिए। करियर लाइफ में आज थोड़े-बहुत उतार चढ़ाव हो सकते हैं। इसलिए अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें। कुछ देर ब्रीदिंग एक्सरसाइज करना या ताजी हवा में वॉक करना आपके लिए अच्छा रहेगा। इससे आप स्ट्रेस फ्री और तरोताजा महसूस करेंगे। कोशिश करें कुछ वक्त आप अपने लवर के साथ भी गुजारें।
मूलांक 4 वालों को आज खुद की देखभाल पर फोकस करना चाहिए। आज का दिन आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आया है। फाइनेंशियल लेन-देन करते समय आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, लव के मामले में आपको पार्टनर से सरप्राइज भी मिल सकता है और आप दोनों साथ में अच्छा व्यक्त भी गुजारेंगे।
मूलांक 5 वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है। लेकिन आपको अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े सभी कार्यों को समय रहते पूरा कर लेना चाहिए। स्ट्रेस फ्री रहेंगे। खुद की फिटनेस को मेन्टेन रखने के लिए रोजाना 30 मिनट की एक्सरसाइज करना बेहतर रहेगा। वहीं, खर्च पर पकड़ बनानी जरूरी है।
मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन लकी साबित हो सकता है। वहीं, ध्यान रखें कहीं आप ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार न बन जाएं। अपनी सेहत पर ध्यान दें और अधिक जंक फूड का सेवन करने से भी बचें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ चैन के कुछ पल भी बिताएंगे। वहीं, किसी पुराने इन्वेस्टमेंट से धन लाभ होने की भी संभावना है।
मूलांक 7 वालों के जीवन में आज थोड़ी हलचल बनी रहेगी। आज का दिन थोड़ा बिजी और हेक्टिक फील हो सकता है। आज स्ट्रेस से बचने के लिए आपको डांस, म्यूजिक सुनने या किताबे पढ़ने जैसी एक्टिविटीज को रूटीन में शामिल करना चाहिए। क्रोध से बचें और जरूरत पड़ने पर दोस्तों की सलाह लें।
मूलांक 8 वालों की आज फाइनेंशियल सिचूऐशन बहुत अच्छी नहीं मानी जा रही है। इसलिए खर्च करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए। हेल्दी डाइट लें। आज फैमिली के साथ टाइम स्पेन्ड करना आपके लिए अच्छा रहेगा। दिन खत्म होते-होते चीजें वापस पटरी पर आ जाएंगी। इसलिए ज्यादा परेशान न हो। खुद पर भरोसा रखें।
मूलांक 9 वालों का दिन आज नॉर्मल रहेगा। आपको खुद के लिए टाइम निकालना चाहिए और अपनी हॉबी को भी समय देना चाहिए। आज आपको स्ट्रेस से बचना चाहिए और डाइट में हरी सब्जियां शामिल करनी चाहिए। सिंगल लोगों की लाइफ में किसी नए व्यक्ति की एंट्री हो सकती है।