कम निवेश, बड़ी पेंशन! रिटायरमेंट के लिए इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगी मोटी रकम

NPS Calculator : रिटायरमेंट के बाद अगर टेंशन फ्री लाइफ चाहते हैं तो इसके लिए आपको आज से प्लानिंग करनी होगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रिटायरमेंट के दौरान ठीक-ठाक खर्च हो जाता है। इन सभी खर्चों को पूरा करने के लिए आपके पास मंथली इनकम का सोर्स होना काफी जरुरी है।

अगर आपने अभी तक रिटायरमेंट प्लान नहीं करते हैं तो आपके लिए केंद्र सरकार की नेशनल पेंशन स्कीम सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सरकार की इस स्कीम की सहायता से आप अपने खुशहाल रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसा जमा कर सकते हैं।

NPS से मिलेगी 1 लाख रुपये की पेंशन

वहीं मान लें आप हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन पाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको NPS में मंथली कितना निवेश करना होगा। अब मान लें आपकी आयु 25 साल की है तो आपको 35 साल तक इस स्कीम में निवेश करने की अवधि प्राप्त होगी।

हम कैलकुलेशन के लिए एसबीआई पेंशन फंड के कैलकुलेटर का उपयोग कर रहे हैं। आपको बता दें यदि आप एनपीएस में हर महीने करें 12 हजार रुपये तो 35 सालों में कुल 45 लाख रुपये का निवेश हो जाएगा। इसमें 10 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है।

इसके बाद मैच्योरिटी पर कुल 4.5 करोड़ रुपये मिलेगे। एन्युटी रेट 6 फीसदी है। इसके बाद जब आप 60 साल के हो जाएंगे तब आपको 1.07 लाख रुपये मंथली पेंशन प्राप्त होंगे।

एनपीएस में एन्युटी क्या है?

अगर आप एनपीएस में निवेश कर रहे हैं तो आपको 40 फीसदी की एन्युटी लेना जरुरी है। एन्युटी की रकम से ही आपको मंथली पेंशन मिलती है। हमने जो भी कैलकुलेशन की है उसमें 45 फीसदी एन्युटी ली है, जिसकी दर 6 फीसदी है, यानि कि रिटायरमेंट फंड से 45 फीसदी एन्युटी में चला जाएगा।

एन्युटी आप जितना ज्यादा रखेंगे तो आपको पेंशन उतनी ही ज्यादा मिलेगी। एनपीएस में 40 फीसदी की एन्युटी लेना जरुरी है। एनपीएस में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सीसीडी के तहत 50 हजार रुपये तक का टैक्स डिडक्सन लाभ भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *