SBI : जब आप एफडी में निवेश करते हैं तो आपका पैसा एक निश्चित अवधि के लिए लॉक हो जाता है। यदि आप लॉक-इन अवधि से पहले राशि निकालते हैं, तो आपको जुर्माना देना होगा। लेकिन एसबीआई ऐसी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चलाता है जिसमें लॉक-इन पीरियड का कोई झंझट नहीं है. आप इससे कभी भी पैसे निकाल सकते हैं.
इस स्कीम का नाम है एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम. इसे SBI (MODS) भी कहा जाता है। इसमें जमाकर्ता को अन्य एफडी के समान ही ब्याज मिलता है। फिलहाल इस पर 7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
इस योजना से पैसा निकालने के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इस स्कीम में आपका पैसा हमेशा लिक्विड रहता है. इस पैसे को आप जरूरत के समय कभी भी निकाल सकते हैं. इस निकासी पर कोई जुर्माना नहीं है.
इस स्कीम के जरिए आप चेक या एटीएम के जरिए पैसे निकाल सकते हैं. बिल्कुल वैसे ही जैसे आप सेविंग अकाउंट से पैसे निकालते हैं. यह रकम 1000 रुपये के गुणक में निकाली जा सकती है.
निकासी के बाद खाते में जो भी रकम बचेगी, उस पर ब्याज मिलता रहेगा. इस योजना में कोई भी व्यक्ति एक साल से लेकर 5 साल तक के लिए पैसा जमा कर सकता है.
SBI (MODS) में भी सामान्य FD स्कीम की तरह वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज की सुविधा मिलती है. इसमें भी वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता है.