म्‍यूचुअल फंड निवेशकों के लिए SEBI लाया बड़ा बदलाव, निवेश से पहले जान लें

Mutual Fund Rule Change : सेबी के द्वारा म्यूचुअल फंड में दो बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। दरअसल सेबी ने ये कदम फर्जीवाड़े को रोकने के लिए फैसला किया है।

इसके अलावा ज्वाइंट खाते के तहत म्यूचुअल फंड में निवेश कपने के लिए नॉमिनेशन के प्रोसेस को ऑप्शन कर दिया गया है। ये दोनों बड़े बदलाव म्यूचुअल फंड में निवेश करने को और भी बेहतर बनाएगा।

वहीं फर्जीवाड़ें और गड़बड़ी को रोकने के लिए सेबी ने कहा कि एसेट मैनेजमेंट कंपनीके पास एक इंस्टीट्यूशनल मेकेनिज्म होना चाहिए जो कि मार्केट में गड़बड़ी की संभावनाओं का पता लगा सकें और इसे रोक सकें।

मेकेनिज्म निगरानी के साथ में आंतरिंक गाड़बडियों पर कंट्रोल होगा। इसके अलावा फ्रंट रनिंग इनसाइडर ट्रेडिंग संवेदनशील जानकारियों के गलत उपयोग की पहचान करेगा।

क्या होता है फ्रंट रनिंग

सेबी ने इस बदलाव को मंजूरी दी है, जिसकी सहायता से एएमसी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी जवाबदेही दोनों ही बढ़ेगी। इसके अलावा एएमसी में व्हिसल ब्‍लोअर मेकेनिज्‍म के कारण पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

जानकारी के लिए बता दें जब कोई भी ब्रोकर या फिर निवेशक गोपनीय जानकारी के आधार पर किसी बिजनेस में शामिल होता है तो उसे फ्रंट रनिंग कहते हैं। ये डिसीजन सेबी के द्वारा एएमसी और LIC से जुड़े दो फ्रंट रनिंग मामलों में जारी आदेश के बीच में आया है।

नॉमिनेशन को बना दिया ऑप्शनल

सेबी के एक बड़े बदलाव करते हुए ज्वाइंट म्युचुअल फंड खाते का नामांकन को ऑप्शन बनाने और फंड हाउसों को कमोडिटी और विदेशी निवेश की देखरेख के लिए एक फंड मैनेजर रखने की परमीशन देने का सुझाव देते हुए एक सार्वजनिक परामर्श किया गया था।

अब बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिली है। ऐसे में ज्वाउंट म्यूचुअल फंड खाते में नॉमिनेशन करना ऑप्शनल हो गया है।

नॉमिनेशन करने की ये है आखिरी तारीख

एक्सपर्स के अनुसार, नॉमिनेशन में छूट देने से निवेशकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी। इसके साथ में निवेश करने की सरलता भी होगी और परेशानियों को भी कम करता है। जानकारी के लिए बता दें सभी व्यक्तिगत म्यूचुअल फंड धारकों के लिए रजिस्ट्रेशन करने या फिर रजिस्ट्रेशन से बाहर की समय सीमा 30 जून 2024 तय की गई है।

यदि वह अनुपालन करने में विफल रहते हैं तो उनके खाते से निकासी पर रोक लगा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *