₹7.99 लाख में मिलती है ये शानदार SUV! बिक्री में कंपनी के सभी मॉडल्स को पछाड़कर बनी नंबर-1

एक बार फिर किया सोनेट (Kia Sonet) कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। पिछले महीने किया सोनेट ने कुल 8,750 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान किया सोनेट की बिक्री में सालाना आधार पर 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में किया सोनेट ने कुल 8,677 यूनिट कार की बिक्री की थी। आइए जानते हैं बीते महीने हुई किया की कार बिक्री के बारे में विस्तार से।

घट गई किया कैरेंस की बिक्री

कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर किया सेल्टोस रही। किया सेल्टोस ने पिछले महीने कल 7,912 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान किया सेल्टोस की बिक्री में सालाना आधार पर 21 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।

जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में किया सेल्टोस ने 6,554 यूनिट कार की बिक्री की थी। वहीं, तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में किया कैरेंस रही। किया कैरेंस ने पिछले महीने कुल 4,737 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, किया कैरेंस की बिक्री में पिछले महीने सालाना आधार पर 22 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।

कुछ ऐसे हैं किया सोनेट के फीचर्स

दूसरी ओर बीते महीने किया EV6 ने 1 यूनिट और किया कार्निवल ने 0 यूनिट कार की बिक्री की। अगर बिक्री में नंबर-1 किया सोनेट की बात करें तो इसमें 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। वहीं, किया सोनेट के केबिन में ग्राहकों को 10.25–इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। किया सोनेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से टॉप मॉडल में 15.75 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *