SBI की ये स्कीम देती है बंपर रिटर्न! जानें सबसे पहले आप कैसे उठाएं लाभ

SBI Scheme : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है। SBI ने 15 मई 2024 को FD पर ब्याज दर में संशोधन (SBI FD Rate Hiked) किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD की ब्याज दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

बैंक ग्राहकों को सामान्य FD और स्पेशल FD दोनों ऑफर करता है। आज हम आपको SBI की स्पेशल FD स्कीम अमृत कलश के बारे में बताएंगे। इस स्कीम में आप 21 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

SBI अमृत कलश FD के बारे मेंअमृत कलश एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट FD है। इसमें 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है। बैंक इस FD पर दूसरी FD के मुकाबले ज्यादा ब्याज देता है। इस FD स्कीम में 7.60 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक का ब्याज मिलता है

बैंक आम नागरिक को 7.10 फीसदी ब्याज देता है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी ब्याज देता है। इस FD में निवेशक 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा FD पर ब्याज मासिक, तिमाही या सालाना दिया जाता है.

निवेशक चुन सकते हैं कि FD पर ब्याज कब देना है. आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेशक को लोन लेने की सुविधा भी मिलती है.

SBI अमृत कलश FD में कैसे करें निवेश

अगर आप SBI अमृत कलश FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि आप इस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से निवेश कर सकते हैं.

ऑफलाइन निवेश के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होगा. वहीं, आप SBI नेट बैंकिंग या YONO ऐप के जरिए ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.