रेवाड़ी के गांव मुंडिया खेड़ा में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी अपनी जान, पत्नी समेत तीन पर मामला दर्ज

रेवाड़ी के गांव मुंडिया खेड़ा में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक मोबाइल फोन और 5 पेज का सुसाइड नोट मिला। इसमें सत्यवीर ने लिखा था कि उसकी मौत के लिए महिपाल, उसकी पत्नी मंजूबाला और मंजूबाला का भाई फौजी जिम्मेदार हैं। उन्होंने उसे धोखा दिया है। फिलहाल धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव मुंडिया खेड़ा निवासी धनराज ने बताया कि उसके पिता सत्यवीर (39) की दिल्ली-जयपुर हाईवे पर काहनवास मोड पर टायर पंचर की दुकान है। रोजाना की तरह वीरवार को भी वह अपनी दुकान पर गए थे। इसके बाद सूचना मिली कि पिता सत्यवीर ने दुकान के पीछे खेत में पेड़ से फांसी लगा ली है। सुसाइड नोट में सत्यवीर ने लिखा है, ‘मैंने आरोपी से 5 मंजिल का मकान खरीदने का एग्रीमेंट किया था।

इसके एवज में आरोपियों को 5 लाख रुपये दिये गये थे। बाकी पैसे 30 अप्रैल को देने थे, लेकिन महिपाल ने कहा कि एग्रीमेंट का समय पूरा हो चुका है, अब दिए गए पैसे और घर को भूल जाओ। सत्यवीर ने लिखा है कि उक्त आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। अब वह मकान उसके बच्चों को दिया जाए, जिसके लिए समझौता हुआ है। साथ ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। 

जांच अधिकारी के अनुसार

धनराज की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल अभी की जा रही है।

सुरेश कुमार, जांच अधिकारी 

Leave A Reply

Your email address will not be published.