हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को हिसार पहुंचे। सीएम ने यहां हिसार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे।
बता दें कि रणजीत सिंह ने अपना चुनाव कार्यालय काठमंडी रोड स्थित सुशीला भवन में बनाया है। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के भाजपा में शामिल हुई। इसके साथ ही पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला सहित अन्य समर्थक भी शामिल हुई। भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही रणजीत सिंह हिसार लोकसभा में अपना चुनाव अभियान का आगाज हो गया है।
हिसार लोकसभा सीट से रणजीत सिंह के अलावा पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, भाजपा के प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र पैनल में शामिल थे। चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयार हैं लेकिन जीत किसकी होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।