जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट में वाहन सवार शख्स ने की फायरिंग, पुलिस बल हुआ तैनात

उत्तरी जर्मनी शहर हैम्बर्ग में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक वाहन सुरक्षा को तोड़कर हैम्बर्ग हवाईअड्डे में परिसर में घुस गया, इस दौरान वाहन में सवार शख्स ने फायरिंग भी की. हमले की वजह से एहतियार के तौर पर हैम्बर्ग में हवाई अड्डे को यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है, साथ ही उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है.

ये घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है. जानकारी के मुताबिक एक वाहन सुरक्षा को तोड़कर हथियार के साथ एक शख्स अपने से हवाई अड्डे के गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस गया. शख्स ने परिसर में गोलीबारी भी की, हालांकि इस गोलीबारी में कोई जख्मी नहीं हुआ है. एयरपोर्ट पर सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना के बाद से वहां मौजूद यात्री घबरा गए. और जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.

शख्स ने एयरपोर्ट पर की फायरिंग

हालात को बिगड़ते देख पुलिस ने एयरपोर्ट को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस के मुताबिक कार सवार शख्स टर्मिनल एक तक पहुंच गया था. हवाई फायरिंग करने के साथ ही शख्स मे अपनी कार से जलती हुई दो बोतलें भी बाहर फेंकी. हालांकी इन सभी चीजों से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

शख्स के साथ एक बच्चा भी कार था मौजूद

इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि 35 साल के शख्स के साथ कार में चार साल का एक बच्चा भी सवार था. ऐसे में उन्हें संदेश हुआ कि बच्चे को कार सवार ने बंधक बनाया है. इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि इस दौरान उनके पास एक महिला का फोन आया, जिसने उन्हें बताया कि उसके पति ने उसके बच्चे का अपहरण कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि बच्चे की कस्टडी को लेकर शख्स ने अपहरण किया होगा.

एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द

घटना के बाद से पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल एयरपोर्ट पर तैनात है. पुलिस ने हवाई अड्डे के सभी टर्मिनलों के गेट को सीट कर दिया है. सुरक्षा व्यस्था दुरुस्त कर दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जिससे करीब 27 उड़ाने रद्द प्रभावित हुई हैं.

इसके साथ ही दूसरे शहरों से आ रही फ्लाइट्स को भी दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *