CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, CISF में नौकरी का सुनहरा मौक़ा है. CISF ने अधिसूचना जारी कर हेड कॉन्सटेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं.
ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 25 अक्टूबर का मौक़ा दिया गया है. ऐसे में जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in/cisfeng पर जाएं और अप्लाई कर लें.
कुल 540 पद भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. जिनमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 122 एवं हेड कॉस्टेबल के 418 पद शामिल हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सैलरी
हेड कॉस्टेबल पदों के लिए लेवल चार के 25,500-81,100 रुपये का वेतन दिया जाएगा. वहीं असिस्टेंट सब सेक्टर पदों के लिए पे लेवल पांच के तहत 29,200-92,300 रुपये का पे मैट्रिक्स दिया जाएगा.
आयु सीमा एवं आवेदन शुल्क
पदों के लिए न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने पर उन्हें 100 रुपये शुल्क भी जमा करना होगा.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी.