ITBP Group C Bharti 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल ग्रुप C पदों पर भर्ती (ITBP Recruitment 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी पुरुष या महिला उम्मीदवार कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (ITBP Group C Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) के 53 पदों को भरा जाएगा। ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2022 है।
ITBP Constable Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 53 पदों पर भर्ती की जाएगी
पुरुष- 44 पद
महिला- 8 पद
उम्र सीमा (Age Limit for ITBP Group C Bharti 2022)
कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता (Qualification for ITBP Group C Bharti 2022)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ लें।
एप्लीकेशन फीस (Reg. Fee for ITBP Group C Bharti 2022)
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process for ITBP Group C Bharti 2022)
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन फेज से होकर गुजरना होगा। पहले फेज में फिजिकल टेस्ट, दूसरे फेज में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी और तीसरे फेज में उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के प्रोसेस से गुजरना होगा।
ITBP Constable Recruitment 2022 इन स्टेप्स से करे अप्लाई
स्टेप 1- आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफइशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद दूसरे चरण में न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 3- रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करें और कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करें।
स्टेप 4- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस भर प्रोसेस को पूरा करें।
स्टेप 5- अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी जरूर रख लें।