Monsoon Update : अगले 24 घंटे में इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी (Weather Alert) देखने को मिल रही है। तो वहीं कुछ राज्यों में तेज धूप अभी से लोगों को परेशान करने लगी है। अभी भी ज्यादातर राज्यों में सुबह और शाम के समय में हल्की ठंड का एहसास बरकरार है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो इन दिनों मौसम काफी ही ज्यादा खुशनमा बना हुआ है। सूरज की तपिश बढ़ने से तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। अभी से ही सूरज की किरणें चुभने लगी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
लगातार बदल रहे मौसम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। यह लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। मौसम बदलने की वजह से लोगों को सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां हो रही हैं।
यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम सामान्य बना हुआ है। हालांकि आने वाले दिनों में यूपी के कुछ जिलों में तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का एहसास होना शुरू हो जायेगा। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में यूपी के कुछ शहरों में तापमान बढ़ने से तेज गर्मी महसूस हो सकती है। प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ में गर्मी की वजह से लोगों का बहुत बुरा हाल हो सकता है।
इन राज्यों में बारिश की चेतवानी
मौसम विभाग की मानें तो 13 मार्च और 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है।
इसके बाद मौसम की स्थिति में सुधार होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के क्षेत्रों में 13 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आईएमडी ने 14 मार्च तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश होने की भविष्वाणी की गई है। गंगीय पश्चिम बंगाल क्षेत्र में 13 मार्च से 17 मार्च तक हल्की बारिश होने की उम्मीद है।