संसद में सीएए की बहस पर मुझे बोलने नहीं दिया : सीएम भगवंत मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि संसद में जब सीएए पर बहस चल रही थी तो मुझे बोलने का समय नहीं मिला। भाजपा वाले डेढ़ घंटे बोल गए। मैंने कहा कि मुझे समय दीजिए तो कहने लगे छोटी पार्टियों को समय नहीं मिलेगा तो मैंने कहा कि मुझे 20 सेकेंड दीजिए।

मैंने 20 सेकेंड में कहा कि आप जो बिल ला रहे हैं उसको लेकर यही कहना चाहूंगा कि लंबे सफर को मीलों में मत बाटिए, कौम को कबीलों में मत बाटिए, एक बहता दरिया है मेरा भारत देश, इसे नदियों और झीलों में मत बांटिए।

मैंने 14 सेकेंड बोला और स्पीकर ने कहा कि 6 सेकेंड है तो मैंने कहा कि अगले भाषण के लिए इसे रख लीजिए। अगर बोलना हो तो इतने कम समय में भी बात पहुंचाई जा सकती है, वरना दो घंटे भी भाषण देते रहिए कुछ नहीं होने वाला। हम जब बोलते हैं तो काम की बात बोलते हैं, लोगों के पक्ष की बात बोलते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 13 सीटें हैं, यहां आप सभी 13 सीटों पर जीतने वाले हैं। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी सीट जीतने वाले हैं। दिल्ली में भी जितनी हमारी सीटें हैं, हम सब जीत रहे हैं। मैं अकेले लड़ रहा हूं पंजाब में, हर रोज केंद्र सरकार, राज्यपाल हमारे खिलाफ लड़ रहे हैं। हमे सुप्रीम कोर्ट जाकर अपना अधिकार लेते हैं। इन लोगों ने पंजाब सरकार के 8 हजार करोड़ रुपए रोक रखा है।

रूरल डेवलपमेंट, नेशनल हेल्थ मिशन का इन लोगों ने पैसा रोक रखा है। हम अकेले लड़ रहे हैं, आप हमे आवाज दो, हाथ दो। राज्यसभा में हमारे 10 सांसद हैं, अगर हमारे संसद में कुल 35-40 सांसद हो जाएं तो मजाल है किसी की कोई हमे आपकी आवाज उठाने से रोक ले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.