पंजाब के सुनाम ऊधम सिंह वाला में सोमवार को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल जहरीली शराब मामले के पीड़ित परिवारों को मिलने के लिए सुनाम और गाँव गुज्जरां पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि अकाली दल, उनके हितों की लड़ाई पूरी दृढ़ता से लड़ेगा। जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा, अकाली दल चुप नहीं बैठेगा।
बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि पीड़ित परिवारों को 28 मार्च तक बीस लाख मुआवजा व नौकरी नहीं दी गई तो संगरूर डीसी कार्यालय के समक्ष अकाली दल आंदोलन शुरू करेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान का पीड़ितों के प्रति व्यवहार, निंदनीय व शर्मसार करने वाला है।
मंत्री अमन अरोड़ा के बयान की निंदा करते उन्होंने कहा कि जिसे सरकार की जिम्मेदारी का अहसास नहीं है वह मंत्री पद पर रहने के लायक नहीं है । उन्होंने कहा कि अकाली दल इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करता है। साथ ही जिम्मेदार पुलिस व कराधान विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड कर गिरफ्तार किया जाए।
इस मौके पर पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा, इंजीनियर विन्नरजीत सिंह गोल्डी, अमनवीर सिंह चैरी, राजिंदर दीपा, गोबिंद सिंह लोंगोवाल, प्रितपाल सिंह हांडा, सुनीता शर्मा, गुरचरण सिंह धालीवाल आदि उपस्थित रहे।