जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी के बाद वनडे में उपकप्तानी की रेस हुई दिलचस्प

नई दिल्ली : जसप्रीत बुमराह की बैक सर्जरी के बाद पूरी तरह रिकवर होने के बाद टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. वो आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और पहले इम्तिहान में वो अव्वल नंबरों से पास हुए.

बतौर कप्तान और गेंदबाज दोनों ही रोल में बुमराह वापसी के बाद अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटके. मैच में बुमराह ने पूरी लय और रफ्तार से 4 ओवर फेंके, जिससे ये साफ हो गया कि वो दोबारा बल्लेबाजों की नींद हराम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

बुमराह सिर्फ विरोधियों की ही परेशानी नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि वापसी के बाद वो एक साथी खिलाड़ी के लिए भी चुनौती पेश करेंगे. ये साथी कोई और नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या हैं.

जसप्रीत बुमराह की वापसी से वनडे में हार्दिक पंड्या की उपकप्तानी खतरे में आ गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया में वापसी के बाद बुमराह अब हार्दिक के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं.

टीम इंडिया में वनडे की उप-कप्तानी के लिए अब बुमराह और हार्दिक पंड्या के बीच टक्कर है और बुमराह इस रेस में आगे निकल सकते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बुमराह को एशिया कप और वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का उप-कप्तान बनाया जा सकता है.

बुमराह लीडरशिप में पंड्या से हैं सीनियर

इसकी एक वजह लीडरशिप रोल में जसप्रीत बुमराह का सीनियर होने बताया जा रहा. दरअसल, बुमराह ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया की उपकप्तानी की थी. इसके बाद पिछले साल जुलाई में रोहित शर्मा के चोटिल होने पर इंग्लैंड दौरे पर इकलौते टेस्ट के लिए बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया था. ऐसे में उन्हें एशिया कप में ये मौका मिल सकता है.

बुमराह को वनडे में उपकप्तान बनाया जा सकता है

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को बताया, “अगर आप एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के लिए बुमराह को भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान के रूप में देखें तो हैरान मत होइएगा. इसकी ठोस वजह है कि कि क्यों बुमराह को ऋतुराज गायकवाड़ के स्थान पर आयरलैंड दौरे पर टीम की कप्तानी सौंपी गई जबकि ऋतुराज आयरलैंड दौरे के बाद एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. ऐसे में ये माना जा रहा था कि ऋतुराज को ही आयरलैंड दौरे पर कप्तान बनाया जाएगा लेकिन, ऐसा हुआ नहीं.

अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पंड्या से वनडे में उपकप्तानी छिन जाएगी और आगे चलकर विश्व कप के बाद टीम इंडिया में कप्तानी में बदलाव की स्थिति में रोहित के बाद बुमराह ही वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. हार्दिक फिलहाल टी20 टीम के कप्तान हैं.

उनकी कप्तानी में भारत पहली पांच सीरीज नहीं हारा था लेकिन अपने से कमजोर वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में टीम इंडिया टी20 सीरीज में हार गई थी. इस सीरीज में पंड्या की कप्तानी पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए थे. उन्होंने पूरी सीरीज के दौरान कई चौंकाने वाले फैसले लिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *