चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
कल यानी 29 मई 2023 को दोनों टीमों के बीच हुए फाइनल मैच को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया था।
CSK ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर पांचवां खिताब अपने नाम किया। हालांकि चेन्नई की इस जीत में रविंद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी हीरो रहे।
चेन्नई टीम को चैंपियन बनाने में टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कल बेहद ही शानदार पारी खेली। उन्होंने आखिरी दो गेंदों में 1 छक्का और 1 चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई, तब चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। वहीं जडेजा ने जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली।
चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे पूरे सीज़न शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। गुजरात के खिलाफ फाइनल में कॉन्वे ने ओपनिंग संभालते हुए 25 गेंदों में 188 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 47 रनों की पारी खेली। डेवोन कॉन्वे की इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए अंबाती रायडू ने टीम के लिए एक छोटी पारी खेली, लेकिन ये पारी टीम के लिए अहम रही। राडयू ने 8 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। उनकी ये पारी टीम के लिए काफी बेहतर साबित हुई।
गुजरात के खिलाफ फाइनल मैच में भले ही धोनी ने अपने बल्लेबाजी से कमाल ना दिखाया हो लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी कप्तान और विकेटकीपिंग से सबका दिल जीत लिया था। बताते चले कि शुभमन गिल की शानदार स्टम्पिंग से धोनी ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके अलावा पूरे मैच में उनकी शानदार कप्तानी देखने को मिली।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने वाले अजिंक्य रहाणे का भी इस सीजन में बहतरीन परफॉर्मेंस रहा है। कल गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रहाणे ने फाइनल मैच में भी अपना प्रभाव डाला। नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए रहाणे ने 13 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रनों की शानदार पारी खेली।