Asia Cup 2022 : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भारत के खिलाफ बड़ा ही खराब परफॉर्मेंस किया था। लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने अफगानिस्तान के साथ हुए मैच में लगातार दो छक्के मारकर पाकिस्तान को जीत दिलाकर कर दी।
अब इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके हाथ में लाइव मैच के दौरान मोबाइल फोन है। मामला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मैच के दौरान का है। इस मैच में नसीम को आराम दिया गया था।
नसीम के हाथ में फोन :
इस मैच के दौरान नसीम बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े थे। इसी बीच उन्होंने दर्शकों से मोबाइल मांगना शुरू कर दिया। कुछ फैंस ने उन्हें मोबाइल दे भी दिए। इसके बाद पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज उनका मोबाइल लेकर बाउंड्री लाइन पर घूमने लगा।
हालांकि बाद में यह दावा किया गया कि नसीम में सेल्फी लेकर सभी को मोबाइल लौटा दिया था। मगर इसके बावजूद लोगों उनपर लाइव मैच के दौरान मोबाइल प्रयोग ना करने के नियम को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं।
वही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस पूरे घटना को समझ नहीं पा रहे है।
ICC का नियम :
इंडियन क्रिकेट काउंसिल नियम के अनुसार ड्रेसिंग रूम, खेल के मैदान में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण या टेक्नोलॉजी आधारित डिवाइस को चलाने की अनुमति नहीं है। ऐसे डिवाइस को प्रतिबंधित किया गया है।
वैसे इस नियम को समय-समय पर पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा तोड़ा जाता है। साल 2018 में भी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कई पाकिस्तानी खिलाड़ी स्मार्ट वॉच पहनकर फील्ड में आ गए थे। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान डगआउट में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।
इसका भी उस समय काफी विरोध हुआ था। अब नसीम शाह फिर से इस नियम को तोड़ा है। अब देखना होगा कि आईसीसी द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है।
इस मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आए।