T20 World Cup: मांजरेकर ने चुनी चौंकाने वाली टीम, दिग्गज खिलाड़ी बाहर

इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए 15 खिलाड़ियों का भारतीय स्क्वॉड चुना है। उन्होंने अपने इस स्क्वॉड में ना तो विराट कोहली को जगह दी है और ना ही हरफनमौला हार्दिक पांड्या व शिवम दुबे को। इसके अलावा उन्होंने फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह को भी नहीं चुना है। संजय मांजरेकर के इस स्क्वॉड में दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

संजय मांजरेकर ने भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और केएल राहुल को चुना है।

वहीं उनके स्क्वॉड में एकमात्र हरफनमौला रविंद्र जडेजा हैं। क्रुणाल पांड्या को दूसरे हरफनमौला के विकल्प के रूप में देख सकते हैं।
हैरानी की बात है कि मांजरेकर ने ना तो हार्दिक पांड्या को इस टीम में चुना है और ना ही शिवम दुबे को जो आईपीएल के इस सीजन में बल्ले से गदर मचा रहे हैं।

संजय मांजरेकर ने अपने इस स्क्वॉड में 7 गेंदबाज चुने हैं जिसमें दो अनैप्ड खिलाड़ी भी हैं।

मांजरेकर के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, आवेश खान, हर्षित राणा और मयंक यादव के रूप में 5 तेज गेंदबाज हैं। वहीं स्पिनर्स के रूप में रविंद्र जडेजा व क्रुणाल पांड्या के अलावा कुलचा यानी कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हैं।

संजय मांजरेकर का यह स्क्वॉड थोड़ा अटपटा है जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। कुछ फैंस कह रहे हैं कि आपने मयंक यादव को सिर्फ 2 मैचों के परफॉर्मेंस के आधार पर चुन लिया, जबकि वह चोटिल हैं। वहीं अनुभवी विराट कोहली को उन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद बाहर कर दिया।

संजय मांजरेकर भारतीय टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, हर्षित राणा, मयंक यादव, क्रुणाल पांड्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *