Apple का धमाका! 50 घंटे की बैटरी और शानदार साउंड वाले हेडफोन और इयरबड्स

कंपनी के दोनों नए प्रोडक्ट ऐपल और ऐंड्रॉयड डिवाइस को सपोर्ट करते हैं। इनमें कंपनी यूएसबी टाइप- C चार्जिंग ऑफर कर रही है। बीट्स सोलो बड्स में वन-टच पेयरिंग के साथ टोटल 18 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दिया गया है। बीट्स सोलो 4 को कंपनी ने बीट्स सोलो 3 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्रोडक्ट Spatial Audio फीचर और 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। आइए डीटेल में जानते है इनके फीचर्स के बारे में।

बीट्स सोलो बड्स

दमदार साउंड के लिए इन बड्स में कंपनी ड्यूल लेयर ड्राइवर्स के साथ लेजर कट वेंट्स देने वाली है। कंपनी का दावा है कि इससे ऑडियो क्वॉलिटी काफी बेहतर होती है। नए बड्स को कंपनी ने तीन इयर टिप साइज- XS, S, M और L में लॉन्च किया है।

ये वायरलेस इयरफोन्स शानदार वन-टच पेयरिंग एक्सपीरियंस देते हैं। इयरफोन्स पर दिया गया ‘b’ बटन म्यूजिक कंट्रोल, वॉल्यूम और कॉलिंग से जुड़े फीचर्स को सपोर्ट करता है। इनमें वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है, जिसे एक बार इयरफोन पर दिए गए ‘b’ बटन को टैप करके ऐक्टिवेट किया जा सकता है।

बड्स का चार्जिंग केस यूएसबी टाइप-C कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे तक की है। बीट्स सोलो बड्स की कीमत 79.99 डॉलर (करीब 6,700 रुपये) है। यूएस में इसकी सेल जून में शुरू होगी। यह चार कलर ऑप्शन- आर्क्टिक पर्पल, मैट ब्लैक और स्टॉर्म ग्रे और ट्रांसपेरेंट रेड में आता है।

बीट्स सोलो 4

कंपनी इस हेडफोन में जबर्दस्त ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 40mm के ड्राइवर दे रही है। ये बड्स Spatial Audio फीचर के साथ आते हैं। इनमें कंपनी ‘b’ बटन भी दे रही है, जो यूजर्स को म्यूजिक प्लेबैक और वॉल्यूम कंट्रोल का ऑप्शन देता है।

इसकी मदद से यूजर कॉल्स को भी मैनेज करने के साथ ही वॉइस असिस्टेंट को भी ऐक्टिवेट कर सकते हैं। ये वायरलेस हेडफोन्स बीट्स ऐप के साथ भी कंपैटिबल हैं। इन हेडफोन्स की बैटरी लाइफ 50 घंटे तक की है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में ये 5 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करते हैं। इन हेडफोन्स की कीमत 199.99 डॉलर (करीब 16,700 रुपये) है। इनकी सेल 2 मई से शुरू होगी। ये क्लाउड पिंक, मैट ब्लैक और स्लेट ब्लू शेड्स में आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *