दुबई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ((Virat Kohli) ) ने अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ दिया है. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने यह कमाल किया. करीब 3 साल के बाद विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक जड़ा है.
किंग विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक करीब 1020 दिन पहले जड़ा था. यानी 2 साल 9 महीने और 16 दिन के बाद विराट कोहली के बल्ले से कोई भी शतक निकला है. पिछला शतक कोहली ने 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83 पारियों के बाद कोहली ने सेंचुरी लगाई। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर (international career) का 71वां शतक और टी-20 में पहला शतक है। इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका बेस्ट स्कोर 94* रन का था।
कोहली ने –
1020 दिन
दो साल, नौ महीने, 16 दिन
33 महीने, 16 दिन
145 हफ्ते और 5 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया
कोहली ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ 53 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 61 गेंदों में 122 रन की पारी खेली। अपनी पारी में कोहली 12 चौके और छह छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। कोहली द्वारा खेली गई पारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 118 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ स्पिन बॉलिंग पर 33 गेंदों में 54 रन बनाए। स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 163.63 का रहा। अफगानिस्तान के स्पिनरों पर कोहली ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। यह कोहली का स्पिन के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20 International) में एक पारी में सबसे ज्यादा रन हैं।
यह कोहली का किसी भी टी-20 यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल और घरेलू टी-20 मिलाकर भी सर्वश्रेष्ठ पारी है। टी-20 में इससे पहले कोहली ने 2016 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 गेंदों में 113 रन की पारी खेली थी।
कोहली ने 20वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। आखिरी ओवर में भारत ने 18 रन जोड़े। इसकी बदौलत भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 212 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही थी। रोहित शर्मा के बिना उतरी भारतीय टीम को कप्तान केएल राहुल और कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े।
राहुल 41 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए।
अपनी पारी में राहुल ने छह चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव छह रन बना सके। कोहली ने फिर पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 87 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। पंत 16 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने दोनों विकेट लिए।