नई दिल्ली, 20 सितम्बर, 2023 : UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। सालों मेहनत के बाद भी लोगों को इसमें सफलता नहीं मिल पाती। वहीं कुछ टैलेंटेड लोग इसे पास कर यह मुकाम हासिल कर पाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास के साथ-साथ स्टेट पीसीएस परीक्षा भी क्लियर कर लिया था। जानिए कौन हैं ये अधिकारी हैं।
हम बात कर रहे है IAS अधिकारी मनी अरोड़ा की, जिन्हें हाल ही में मुरादाबाद में अपर नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके पहले वह मुरादाबाद सदर में एसडीएम के पद पर तैनात थीं।
आपको बता दें कि मनी हरियाणा के यमुनानगर जिले से आती हैं। उनके पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं। मनी पढ़ाई में शुरू से ही तेज रही हैं। उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी में एमएससी में दूसरा स्थान हासिल कर यह मुकाम हासिल किया था।
मिडिया से बातचीत के दौरान उनके मां-बाप ने बताया हैं कि यूनिवर्सिटी का रिजल्ट देखकर उन्हें यकीन हो गया था कि वह कुछ बड़ा हासिल करेंगी। उनके पिता ने उनकी सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने के लिए पर्सनल लोन भी लिया था।
जानकारी के मुताबिक अधिकारी मनी अरोड़ा ने 3 बार यूपीएससी परीक्षा का अटेम्प्ट दिया था। पहले 2 बार में वह अपनी रैंक से संतुष्ट नहीं थीं। तीसरे बार में साल 2017 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 360 हासिल किया था। तब उनका सेलेक्शन बतौर IRAS अधिकारी के पद पर हुआ था।
इसी बीच उन्होंने यूपीपीसीएस का एग्जाम भी दिया था। आईआरएएस ट्रेनिंग के दौरान यूपी पीसीएस का रिजल्ट भी जारी हुआ था, जिसमें उन्होंने 24वीं रैंक हासिल की थी। उनका सेलेक्शन बतौर डिप्टी कलेक्टर हुआ था। जिसके बाद उन्होंने IRAS की नौकरी छोड़ डिप्टी कलेक्टर बनने का निर्णय लिया।