5G फोन अब हर किसी की पहुंच में, 12 हजार से कम में मिल रहा ये शानदार फोन

12 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत वाले इस फोन को इंडियन यूजर्स का जबर्दस्त प्यार मिल रहा है। यही कारण है कि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन प्लैटफॉर्म्स पर 1 लाख से ज्यादा फोन बिक गए।

यह फोन 11 हजार रुपये की रेंज में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाला पहला 5G फोन है। फोन तीन वेरिएंट- 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है।

इसके 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 14,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की पहली सेल 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू हुई।

फोन खरीदने वाले यूजर्स को 500 रुपए की छूट और 1 हजार रुपये तक के बैंक ऑफर मिलेंगे। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक दमदार डिस्प्ले ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 950 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.0 स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है।

वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको ड्यूल 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *