सस्ता हुआ सपनों का 5G फोन! Samsung Galaxy A54 5G कीमत में आई भारी गिरावट

वेबसाइट पर फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,499 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वालों को कंपनी 10 पर्सेंट का कैशबैक ऑफर कर रही है।

MobiKwik ऑफर में आपको 15 पर्सेंट कैशबैक मिल सकता है। फोन की शुरुआती ईएमआई 1818.20 रुपये है। कंपनी इस फोन को 22,500 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदने का मौका दे रही है।

ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यूजर्स के लिए एक खास कॉम्बो ऑफर भी लाइव है। इसमें आपको गैलेक्सी A54 5G फोन खरीदने पर 2499 रुपये वाला हेज ग्रिप केस केवल 499 रुपये में मिलेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह सुपर एमोलेड डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको Exynos 1380 मिलेगी। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए सैमसंग के इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप 2.0, ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *