अगर आप गौर करें तो आपके फोन के बैक पैनल पर भी एक LED लाइट लगी है। जी हां, हम कैमरा फ्लैश की बात कर रहे हैं जो नथिंग फोन की तरह ही आपके फोन में भी कॉल या मेसेज आने पर चमक सकता है।
कैमरा फ्लैश लाइट के जरिए मेसेज या कॉल्स के नोटिफिकेशंस मिलने का फायदा यह है कि अगर कभी फोन साइलेंट हुआ तो कॉल्स या मेसेज मिस होने का डर नहीं रहेगा। बीते दिनों नथिंग की तरह अन्य कई कंपनियां भी अपने फोन्स में अलग से LED लाइट्स बैक पैनल पर देने लगी हैं।
खास बात यह है कि किसी भी फोन में सेटिंग्स बदलकर या फिर थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से ऐसे फ्लैश नोटिफिकेशंस इनेबल किए जा सकते हैं।
सेटिंग्स में बदलाव करते हुए करें इनेबल
ऐपल आईफोन और चुनिंदा ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स में यूजर्स को बाय-डिफॉल्ट सेटिंग्स में ही फ्लैश नोटिफिकेशंस ऑन करने का विकल्प मिल जाता है। आपको बस नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं और Accessibility Settings से Hearing में जाएं।
- यहां अगर आपको Flash Notifications का विकल्प मिलता है तो इसपर टैप कर दें। आप सीधे सेटिंग्स में Flash Notifications लिखकर सर्च कर सकते हैं।
- सेटिंग्स में इनकमिंग कॉल्स से लेकर मेसेजेस तक विकल्प मिलेंगे। इसपर टैप करते हुए फ्लैश लाइट्स का चमकना तय किया जा सकेगा।
- इन विकल्पों के सामने दिख रहे टॉगन ऑन करते हुए आप फ्लैश नोटिफिकेशंस ऑन कर सकेंगे।
थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से इनेबल करें
- फोन की सेटिंग्स में LED फ्लैश चमकने का विकल्प ना मिलने पर आप Flash Alert जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
- आपको प्ले स्टोर पर जाकर Flash Alert ऐप सर्च और डाउनलोड करना होगा।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको उसे जरूरी परमिशंस देनी होंगी।
- स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करते हुए आप फ्लैश नोटिफिकेशंस इनेबल कर सकेंगे।
- ऐप्स मेसेज, नोटिफिकेशंस और कॉल्स सभी के लिए फ्लैश नोटिफिकेशंस इनेबल करने का विकल्प देते हैं।
फ्लैश नोटिफिकेशंस इनेबल होने पर जब भी आपके फोन पर कोई कॉल, मेसेज या नोटिफिकेशन आएगा तो फोन का फ्लैश चमकेगा।