P1 दो वेरिएंट 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया गया है। इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। रियलमी P1 प्रो की बात करें, तो यह 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन के 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।
वहीं, फोन के 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 22,999 रुपये खर्च करने होंगे। रियलमी P1 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- फीनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 से 8 बजे तक चलेगी। वहीं, रियलमी P1 प्रो 5G की रेड लिमिटेड सेल 22 अप्रैल को शाम 6 से 8 बजे के बीच लाइव रहेगी। आप इन फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।
रियलमी P1 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज से लैस इस फोन में आपको डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे ऑफर कर रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।
सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में आपको ऐंड्रॉयड 14 ओएस मिलेगा। कंपनी इसे दो बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच ऑफर करेगी।
रियलमी P1 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रियलमी P सीरीज के इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सस का कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।