Samsung Phone Drop Test: 4000 मीटर की ऊंचाई से गिरा Samsung फोन, जानिए क्या हुआ?

सैमसंग के पावरफुल फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 Ultra का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह फोन करीब 4000 मीटर की ऊंचाई से गिरते हुए दिखा है लेकिन फिर भी सुरक्षित बच गया।

Samsung Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने प्रीमियम मटीरियल से डिजाइन किया है और बिल्ड-क्वॉलिटी के मामले में यह दमदार है। यह कंपनी का सबसे महंगा फोन है और हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस ऑफर करता है। नए डिवाइस में बड़ा बदलाव करते हुए लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल में कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम वाला डिजाइन दिया है। इसके अलावा इसके डिस्प्ले पर भी गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा लेयर दी गई है।

फोन ने तोड़े मजबूती के सारे रिकॉर्ड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Frank Carballido नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि कैसे उनके सैमसंग फोन ने मजबूती से जुड़े सारे रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं। दरअसल, फ्रैंक स्काईडाइविंग कर रहे थे और उस वक्त अचानक उनका Galaxy S24 Ultra फोन जेब से निकलकर बाहर गिर गया।

करीब 4000 मीटर या फिर 1200 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद यह फोन तुरंत तो नहीं मिला लेकिन बाद में उन्होंने Find My Device फीचर की मदद से इसे ट्रैक किया। फ्रैंक यह जानकर हैरान रह गए कि उनके फोन से अब भी सिग्नल मिल रहे हैं। लोकेशन पर पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि फोन बिल्कुल सही सलामत है और उसे किसी तरह के रिपेयर की जरूरत नहीं है।

यहां देख सकते हैं पूरा वीडियो

वीडियो में दिख रहा है कि फोन अचानक गिर गया और सही सलामत वापस मिला। हालांकि, जाहिर सी बात है कि कोई भी यूजर इतने महंगे फोन को जानबूझकर गिराकर उसका ड्रॉप-टेस्ट नहीं करना चाहेगा। इसके अलावा फोन किस तरह की सतह पर गिरा, इसपर भी उसका सही सलामत बचना या ना बचना निर्भर करेगा। आप नीचे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो देख सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *